Farmers Protest: सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे किसान, MSP समेत इन मुद्दों पर हल्ला बोल करेगा SKM
SKM Farmers Protest: देश के अन्नदाता एक बार फिर से सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ एमएसपी समेत किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई है, जिसमें 17 राज्यों से 150 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इसमें किसानों की पेंशन, एमएसपी और अन्य विषयों पर चर्चा की गई है. किसान नेताओं का कहना है कि तीन काले कानून के साथ सरकार तानाशाही का रुख अपनाना चाहती है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया है कि वह किसानों के हित के लिए आंदोलन को आगे बढ़ाएगी. आंदोलन से पहले सभी राज्यों के संगठनों को मजबूत किया जाएगा. अन्नदाताओं की जो मांगे हैं, उसे लेकर एक मांग पत्र तैयार किया जाएगा. इस किसानों के बीच प्रसारित करने का भी प्लान है. ऑल इंडिया मूवमेंट के जरिए किसान की आवाज को दुबारा उठाया जाएगा. किसान संगठन का कहना है कि अन्नदाताओं के साथ सरकार ने झूठ बोला है.