Faridkot Naib Subedar Ramesh Lal Also Lost His Life In Leh’s Kerry Army Truck Accident
Army Truck Accident In Leh: लद्दाख (Ladakh) के लेह (Leh) जिले में शनिवार (19 अगस्त) को सेना के एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. इसमें नौ सैनिकों शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गया. इसी में से एक थे पंजाब (Punjab) फरीदकोट (Faridkot) के नायब सूबेदार रमेश लाल. लद्दाख में कियारी के पास एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार रमेश लाल के भाई किशन कुमार कहते हैं, “वह मेरा छोटा भाई था. वह लगभग 24-25 साल पहले सेना में शामिल हुआ था. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उनकी पत्नी को नौकरी दी जाए.”
लद्दाख के रक्षा अधिकारी ने कहा कि लद्दाख में कियारी शहर से सात किलोमीटर दूर ये दुर्घटना हुई. उनका वाहन खाई में गिर गया. इसमें नौं जवाानों की जान चली गई. घटना में कई अन्य घायल हैं. दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई हैं. घायल हुए जवानों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास केरी की ओर जा रहे थे. वहीं सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सभी रैंकों की ओर से दुखद दुर्घटना में सेना की जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया.
Faridkot, Punjab: Kishan Kumar, brother of Naib Subedar Ramesh Lal, who lost his life in an accident near Kiari in Ladakh, says, “He was my younger brother. He had joined the army around 24-25 years ago. He is survived by his wife and two sons. We demand from the administration… https://t.co/n3VcmQ5Q2u pic.twitter.com/j59LbUM5nt
— ANI (@ANI) August 21, 2023
रक्षा मंत्री ने भी जताया दुख
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जताया.
उन्होंने कहा, “लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत की न्यूज अत्यंत दुखद है. सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.”