Faridabad man suicide case Family Haryana Police reveal task given by Pakistani number in online game ann | फरीदाबाद आत्महत्या मामले में हुए कई खुलासे, जानें
Faridabad Suicide Case Update: हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां एक युवक ने पाकिस्तान से आए व्हाट्सएप नंबर पर बात करते हुए सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं फरीदाबाद के डबुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर थाना पुलिस को स्थानांतरित कर दिया.
गांव नवादा निवासी अरुण एक निजी कंपनी में काम करता था. मृतक के भाई अनुज ने बताया कि अरुण किसी ऑनलाइन गेम के माध्यम से किसी अंजान नंबर से चैटिंग करता था. चैट में आत्महत्या करने के लिए एक टास्क था. इस गेम में आत्महत्या करने के तरीके भी बताए गए थे. व्हाट्सअप नंबर पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय टेलीकॉम कोड 092 से था. ऐसे में आशंका है कि पाकिस्तान में बैठा कोई शख्स उससे चैट कर टॉस्क दे रहा था.
ऑनलाइन चैट पर टॉस्क लेकर आत्महत्या की
डीसीपी एनआईटी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नवादा में अरुण नामक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया. पुलिस की प्राथमिक जांच में ऑनलाइन चैट पर टॉस्क लेकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. जिस नंबर से उसकी चैट हो रही थी, उसकी जांच की जा रही है. अरुण की शादी हो चुकी है और उसके 2 बच्चे भी हैं. पत्नी बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टी मनाने मायके गई थी. उसके भाई अनुज ने पुलिस को बताया कि रात का खाना खाने के बाद अरुण अपने कमरे में सोने चला गया था.
साइबर टीम मामले की जांच में जुटी
सुबह करीब 4 बजे उसकी मां की नींद खुली तो वह अरुण के कमरे से होकर निकली. उन्होंने देखा कि अरुण दरवाजे के पास औंधे मुंह गिरा पड़ा हुआ था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक का शव जिस कमरे में औंधे मुंह पड़ा हुआ था. उसके गले में शू-लेस जैसी रस्सी और बच्चों की बेल्ट लगी हुई थी.
आशंका है कि रस्सी और बेल्ट युवक के शरीर का भार सहन नहीं कर पाई जिसके टूटने से अरुण का शव औंधे मुंह गिरा गया. पुलिस को इस मामले में पाकिस्तान में बैठकर आत्महत्या के लिए उकसाने का एंगल नजर आ रहा है. पुलिस की साइबर टीम मामले को सुलझाने में जुटी है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: हरियाणा: लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट से कांग्रेस का कॉन्फिडेंस हाई, विधानसभा चुनाव के लिए प्लान तैयार