Farhad Suri made Delhi MCD in charge Congress gave responsibility ANN
Delhi News: दिल्ली में फरहाद सूरी (Farhad Suri) को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. फरहाद सूरी दिल्ली नगर निगम के प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने फरहाद सूरी के नाम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि नगर निगम में कांग्रेस पार्षद जनहित के मुद्दों को उठाने का काम करेंगे. सदन में कांग्रेस की रणनीति बनाने और दिल्ली में विकास के लिए मुद्दों को उठाने की जिम्मेदारी फरहाद सूरी को दी गयी है.
दिल्ली नगर निगम प्रभारी के पद पर नियुक्ति से कांग्रेस की रणनीति को और धार मिलेगी. फरहाद सूरी दिल्ले के मेयर भी रह चुके हैं. नगर निगम में कांग्रेस को फरहाद सूरी के अनुभव का लाभ मिलेगा. आपको बताते चलें कि कई सालों से दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा था. इस बार के चुनाव में तख्तापलट हुआ. एमसीडी के चुनाव में बीजेपी को हार मिली. 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के 134 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
फरहाद सूरी बने नगर निगम के प्रभारी
बीजेपी को 104 सीटों पर संतोष करना पड़ा. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत से बीजेपी का गढ़ ध्वस्त हो गया. कांग्रेस के टिकट पर जीतकर मात्र 9 उम्मीदवार नगर निगम में पहुंचे. फरहाद सूरी को दिल्ली नगर निगम का प्रभारी बनाकर कांग्रेस ने बड़ी चाल चली है. नयी जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व मेयर ने कांग्रेस आलाकमान के प्रति धन्यवाद अदा किया है. उन्होंने पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही.