Sports

Fardeen Khan Comeback After 14 Years No Entry Actor First Look From Heeramandi Revealed


फरदीन खान 14 साल बाद कर रहे कमबैक, नो एंट्री के हीरो की हीरामंडी में जबरदस्त एंट्री

Fardeen Khan In Heeramandi:हीरामंडी में 14 साल बाद नजर आएंगे फरदीन खान

नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली वेब सीरीज हीरामंडी लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. इस सीरीज में बहुत बड़ी स्टारकास्ट है. सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा समेत कई एक्ट्रेसेस इस सीरीज में नजर आएंगी. अब सीरीज के नए पोस्टर रिलीज हुए हैं, जिसमें और कलाकारों के लुक रिवील कर दिए गए हैं. इस सीरीज से 14 सालों से एक्टिंग से दूरी बनाए हुए एक्टर फरदीन खान वापसी करने वाले हैं. फरदीन को फैंस बहुत मिस कर रहे थे. फरदीन का लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

फरदीन खान की कमबैक

यह भी पढ़ें

हीरामंडी से फरदीन खान कमबैक करने जा रहे हैं. उनका लुक बहुत शानदार है. पोस्टर में फरदीन गुलाबी कुर्ता पजामा, शॉल पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने टोपी लगाई हुई है. महाराजा की तरह बैठे फरदीन का पोस्टर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. वो आखिरी बार दूल्हा मिल गया में नजर आए थे.

शेखर सुमन भी बेटे के साथ आएंगे नजर

हीरामंडी में शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन भी नजर आने वाले हैं. पोस्टर में शेखर सुमन मूछों को ताव देते नजर आ रहे हैं. वो जुल्फिकार के किरदार में नजर आएंगे. वहीं अध्ययन के लुक की बात करें तो उन्होंने फॉर्मल सूट पहना हुआ है, लेकिन उनका लुक देखकर लग रहा है कि उनका किरदार कुछ दिलचस्प होने वाला है.

1 मई को रिलीज होगी हीरामंडी 

हीरामंडी की बात करें तो इस सीरीज पर लंबे समय से संजय लीला भंसाली काम कर रहे थे. अब सीरीज के रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होगी. इसे लेकर लोगों में काफी बज है, जिसकी वजह से मेकर्स कुछ समय में सीरीज को लेकर अपडेट शेयर कर रहे थे ताकि फैंस के बीच इसे लेकर बज कम ना हो. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *