Fans Reached Cinema Hall With Bandage On Their Mouth To Buy Jawan Tickets Video Goes Viral

फैंस के सिर चढ़ा ‘जवान’ का क्रेज
नई दिल्ली:
शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिलीज होने में अभी एक दिन और बाकी है, लेकिन किंग खान की इस फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनियाभर में जवान की शानदार एडवांस बुकिंग हो रही है. शाहरुख खान की फिल्म लगातार कई शानदार रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच किंग खान का फैंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर न केवल आप हैरान होंगे बल्कि अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे. जी हां, जवान की एडवांस बुकिंग के बीच ट्विटर पर किंग खान के फैंस का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
इस वीडियो में शाहरुख खान के दो फैंस उनकी तरह जवान लुक अपनाएं सिनेमाघर के टिकट काउंटर पर टिकट लेने पहुंचे. इस दौरान दोनों फैंस ने जवान की तरह अपने आधे फेस और सिर को पट्टियों से ढका हुआ था. जैसा कि जवान के पोस्टर और टीजर में शाहरुख खान का लुक देखने को मिल चुका है. किंग खान के फैंस का यह काफी फनी वीडियो है.
This is what craze look like
no superstar in bollywood will ever touch this , #ShahRukhKhan erra .#Jawan#JawanAdvanceBookingspic.twitter.com/QHgpVR75Ae
— iamsrksneha (@iamsrkian000) September 4, 2023
आपको बता दें कि नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन जवान पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस में लगातार एडवांस बुकिंग हो रही है. इन तीनों चैन के आंकड़ों की बात करें तो पीवीआर – 1,12,299, आईनॉक्स – 75,661 और सिनेपोलिस – 40,577 में एडवांस बुकिंग हुई है. यानी इन तीनों चैनों पर जवान की कुल 2,28,538 बुकिंग हुई है. इसमें सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दिल्ली एनसीआर – 39,535 में हुई है. इसके बाद मुंबई में 39,600, बेंगलुरु – 39,325, हैदराबाद – 58,898 और कोलकाता – 40,035 में एडवांस बुकिंग हुई है. वहीं पूरी भारत की बात करें तो जवान की पहले दिन के लिए कुल 5,17,700 बुकिंग हो चुकी है.