Fans Angry On Abhishek Kumar For Calling Ankita Lokhande Gold Digger Reminds Him This Thing Bigg Boss 17 Latest
नई दिल्ली :
बिग बॉस 17 में इन दोनों भरपूर मनोरंजन देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ मुनव्वर फारूकी को लेकर आयशा खान के खुलासों ने हंगामा मचा दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट की लड़ाई दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है. हाल ही में विक्की जैन और अभिषेक कुमार के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. इस दौरान अभिषेक कुमार ने अंकिता लोखंडे को गोल्ड डिगर तक बुला दिया. अभिषेक कुमार की ये बात अंकिता के फैन्स को पसंद नहीं आई.
यह भी पढ़ें
अभिषेक ने अंकिता को बुलाया ‘गोल्ड डिगर’
हालिया हुए झगड़े में अभिषेक कुमार ने कहा कि अंकिता ने केवल पैसों के लिए विक्की जैन से शादी की है. इतना ही नहीं, उन्होंने विक्की जैन को 40 साल का बुड्ढा था कह दिया. अभिषेक कुमार की यह बात सुनने के बाद अंकिता के फैन्स उनसे नाराज हो गए. फैन्स सोशल मीडिया पर अभिषेक को खरी खोटी सुनाने लगे और याद दिलाया कि एक टाइम था जब अंकिता टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हुआ करती थीं. एक यूजर ने लिखा, ‘अभिषेक कौन है. हर कोई यह व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगा’.
सलमान ने लगाई अभिषेक को फटकार
बिग बॉस 17 के अब तक के सफर की बात करें तो अभिषेक कुमार कई बार अपने गुस्से की वजह से चर्चा में आए हैं. अभिषेक के अग्रेसिव नेचर के बारे में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल भी बात कर चुके हैं. इतना ही नहीं, बिग बॉस 17 के होस्ट सलमान खान भी कई बार अभिषेक को उनके अग्रेसिव बेहवियर के लिए फटकार लगा चुके हैं. सलमान खान ने पिछले वीकेंड के वार एपिसोड में अभिषेक को उनके व्यवहार के लिए वार्निंग भी दी थी.