Fake Candidate Caught In BPSC Teacher Recruitment Exam From Hajipur Center ANN
हाजीपुर: जिले में शनिवार को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Exam) में एक मुन्ना भाई धराया है. दूसरे छात्र के जगह पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे रहा था. एग्जाम खत्म होने से मात्र 30 मिनट पहले पटना के अधिकारियों द्वारा वैशाली के एक केंद्र को संकेत दिया गया कि आपके परीक्षा केंद्र गए परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक जांच मैच नहीं हो रही है. इसके बाद केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई और परीक्षा केंद्र पर पहुंचे सभी की जांच शुरू कर दी गई. जांच में यह पता चला कि मृत्युंजय नाम के छात्र की जगह पर राकेश नाम का लड़का परीक्षा दे रहा है. अभी उससे पूछताछ चल रही है. प्रशासन की टीम केंद्र पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: BPSC TRE 2.0 Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा में गुड़िया की जगह एग्जाम दे रही थी ऋचा, ऐसे पकड़ी गई