Fashion

fact check of viral video Shankaracharya Avimukteshwaranand reprimand CM Yogi adityanath | शंकराचार्य ने सीएम योगी को वीडियो कॉल पर लगाई फटकार? जानें


Maha Kumbh 2025 Prayagraj: ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो महाकुंभ के इंतजाम और भगदड़ की घटना पर सवाल उठाते हुए किसी को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि शंकराचार्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान फटकार लगाई है. इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसकी सच्चाई क्या है? क्या वाकई शंकराचार्य ने सीएम योगी को डांटा है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शंकराचार्य ये कहते नजर आ रहे हैं कि “तुम तो कह रहे थे कि मैंने पूरी व्यवस्था की हैं. तुम तो कह रहे थे कि 40 करोड़ लोग आने वाले हैं और मैंने 100 करोड़ की व्यवस्था की है.” उनकी इस बात को लेकर ये कहा जा रहा है कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डांट लगाई है. दावा है कि इस घटना के बाद शंकराचार्य ने सीएम योगी को वीडियो कॉल पर फटकार लगाई है. 


शंकराचार्य के वायरल वीडियो की सच्चाई
लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है. दरअसल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद  का ये वीडियो एक गुजराती पत्रकार को दिए गए इंटरव्यू का है. यानी वीडियो कॉल पर शंकराचार्य सीएम योगी से नहीं बल्कि एक गुजराती पत्रकार से बात कर रहे थे, ये वीडियो जमावट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 3 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया था. चैनल की एंकर दिवांशी जोशी ने वीडियो कॉल पर शंकराचार्य का इंटरव्यू लिया था. जिसमें शंकराचार्य ने ये सारी बातें कही हैं. 

चैनल की एंकर ने जब शंकराचार्य से महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों के लेकर सवाल पूछा तो उसका जवाब देते हुए शंकराचार्य ने ये सारी बातें कहीं हैं. चैनल की एंकर दिवांशी जोशी और वीडियो में फोन पकड़े दिख रहे शंकराचार्य के शिष्य विपिन दवे दोनों ने ही इस बात की पुष्टि भी की है. साफ है कि शंकराचार्य का ये वीडियो एक एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू का हिस्सा है. उन्होंने सीएम योगी से वीडियो कॉल पर बात नहीं की है. उनके वीडियो को सीएम योगी के साथ संबंधित बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *