News

Eyebrows Thick Kaise Kare Eyebrows For Round Face How To Thick Eyebrows Remedies Onion Juice Coffee For Thick Eyebrows – प्याज का रस और कॉफी को इस तरह लगा लें आइब्रो पर, Eyebrows हो जाएंगी काली, घनी और लंबी, नहीं इस्तेमाल करनी होगी पेंसिल और पेन


प्याज का रस और कॉफी को इस तरह लगा लें आइब्रो पर, Eyebrows हो जाएंगी काली, घनी और लंबी, नहीं इस्तेमाल करनी होगी पेंसिल और पेन | How to Darken Eyebrows

प्याज का रस बालों की ग्रोथ में मदद करता है.

Thick Eyebrows Tips: अगर ऐसा कहा जाए कि आइब्रो आपके लुक पर असर डालती है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा. हर लड़की चाहती है कि उसकी आइब्रो थिक और लंबी हो. लेकिन कुछ लोगों की आइब्रो काफी लाइट और छोटी होती हैं. जिस वजह से लोग इसको थिक और लंबा करने के लिए आइब्रो पेंसिल और पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल हमेशा करना काफी मुश्किल होता है. कई बार जल्दी में कही जाना होता है या तैयार होना होता है तो ऐसा करने का टाइम नहीं मिल पाता है. ऐसे में बेहतर है कि आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर आप अपनी आइब्रो को थिक और लंबा कर सकती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इन घरेलू नुस्खों के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत है वो आपके किचन में ही आसानी से मिल जाती हैं. तो आइए जानते हैं इनको इस्तेमाल करने का तरीका.

आइब्रो को काला, घना और लंबा करने के घरेलू नुस्खे (home remedies to darken eyebrows)

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें: 7 दिनों में कम होगा 10 किलो वजन, बस आपको फॉलो करना होगा ये डाइट प्लान, 2 ही दिनों में दिखेगा असर

कॉफी 

कॉफी का एक सिप आपकी नींद को दूर करने और एनर्जी देने में तो मदद करता ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी का इस्तेमाल आप अपनी आइब्रो की रंगत को गहरा करने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच कॉफी में आधा चम्मच शहद या ऑलिव ऑयल को मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को आइब्रो पर अप्लाई करें. लगभग 20 मिनट के लिए इसे लगाने के बाद गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए 1 दिन के गैप पर इसको अप्लाई करें. 

प्याज का रस 

किचन में मौजूद प्याज खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपकी स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. प्याज का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी किया जाता है. ठीक इसी तरह प्याज का रस आइब्रो को काला और घना बनाने में भी किया जा सकता है. आप प्याज के रस को शाम के समय अपनी आइब्रो में लगा सकती हैं और सोने से पहले उसे वॉश कर लें. 

इन सबके अलावा आप अपनी डाइट में आयरन, बायोटिन जैसी चीजों को शामिल करें जो आपके बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. अगर आप हेल्दी और फिट रहते हैं और अच्छी डाइट लेते हैं तो आपकी हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलेगी.

 

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *