News

Express Train Collides With Passenger Train In Andhra Pradesh Three People Died – आंध्र प्रदेश में खड़ी यात्री ट्रेन से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, 6 लोगों की मौत



नई दिल्‍ली :

Andhra Pradesh Train Accident : आंध्र प्रदेश में एक एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक, हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं 18 लोग हादसे में घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पलासा एक्‍सप्रेस ट्रेन (Palasa Express Train) ने एक खड़ी यात्री ट्रेन को टक्‍कर मार दी. इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगढ़ा जा रही थी. बताया जा रहा है कि ओवरहेड केबल टूटने के कारण ट्रेन रुक गई थी. इसके पीछे आ रही ट्रेन ने खड़ी ट्रेन को टक्‍कर मार दी, जिसके बाद तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में पटरी से उतरे डिब्बे और आसपास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. यह हादसा विजयनगरम जिले में हुआ. 

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव से बात की है. साथ ही स्थिति की जानकारी ली है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने पोस्‍ट में लिखा, “अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं.”

मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है. दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. 

ट्रेन हादसे के बाद पूर्वी तट रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किये हैं. 

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने दुर्घटना को लेकर जताया शोक 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा, , “मुख्यमंत्री ने विजयनगरम जिले में कंटकपल्ली ट्रेन दुर्घटना की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें.”

सीएम ने नजदीकी जिलों से एम्‍बुलेंस भेजने के लिए कहा 

साथ ही कहा, “मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली के नजदीकी जिलों से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने और आसपास के अस्पतालों में चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था करने की सलाह भी दी है. घटना के संबंध में समय-समय पर उन्हें जानकारी देने के लिए भी कहा है.” 

बता दें कि कुछ महीनों पहले ओडिशा ट्रेन हादसे में 280 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. ओडिशा हादसे में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर हुई थी. 

ये भी पढ़ें :

* ‘मैं खुद को गोली मार…?’ ट्रेन में गोलीबारी को अंजाम देने के बाद चेतन सिंह ने अपनी पत्नी को किया फोन

* आगरा में एक रेलवे गेटमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, वरना पूरी ट्रेन में लग जाती आग

* बांग्लादेश में दो ट्रेनों की टक्कर में 15 की मौत, 100 अन्य घायल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *