Fashion

Explosion in a house in Bahadurgarh Haryana police busy in finding out the reason Jhajhar FSL unit entered ann


Bahadurgarh Blast Update: हरियाणा में बहादुरगढ़ के एक मकान में हुए भीषण ब्लास्ट में कुल 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति का इलाज रोहतक के पीजीआई अस्पताल में जारी है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ब्लास्ट के कारणों की जांच में जुटी हुई है. 

बता दें कि झज्जर एफएसएल यूनिट (FSL Unit) के साथ  एक्सप्लोजन और केमिकल एनालिसिस के लिए और भी एक्सपर्ट को बुलाया गया है. राहत एवं बचाव दल को मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर जाना पड़ा.

ब्लास्ट का कारण अभी साफ नहीं- पुलिस
बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. लेकिन इस ब्लास्ट का सही कारण अभी सामने नहीं आया है. हालांकि ये ब्लास्ट किसी के द्वारा ट्रिगर किया गया है या इंटरनल फैमिली में ही कोई मैटर है, ये अभी तक जांच का विषय है. जांच के लिए ब्लास्ट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. ब्लास्ट शनिवार (22 मार्च) की शाम को मकान नंबर 312 P में हुआ, जिसमे हरपाल सिंह अपने परिवार के साथ बीते साल अप्रैल से इस घर में किराए पर रह रहे थे. हरपाल सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं, उनका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है

उन्होंने यह भी बताया कि घटना की सूचना शाम 7 बजे मिली थी. घर में 5-6 लोग रहते थे, जिसमें हरपाल सिंह की पत्नी और उनके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल हरपाल सिंह का इलाज PGI रोहतक में जारी है.

गैस सिलेंडर ब्लास्ट नहीं- पुलिस
प्रारंभिक जांच में यह साफ हो चुका है कि यह गैस सिलेंडर ब्लास्ट नहीं था. हालांकि, एसी के इंटरनल यूनिट को नुकसान पहुंचा है लेकिन इसमें भी अभी टेक्निकल जांच की जरूरत है. पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि क्या यह धमाका एसी से हुआ या कोई अन्य विस्फोटक सामग्री इसमें शामिल थी. जांच के लिए विस्फोटक विशेषज्ञों को बुलाया गया है, जो पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण करेंगे।

पुलिस ने कहा कि शुरुआती साक्ष्य एकत्र किए जा चुके हैं और यदि हरपाल सिंह की हालत में सुधार होता है, तो उनसे भी पूछताछ की जाएगी. जांच में आगे कोई सुराग मिलने के बाद ही हादसे की वास्तविक वजह साफ हो पाएगी.

देखने वाली बात होगी ब्लास्ट मामले में पुलिस के हाथों क्या सुराख मिलता है. क्या कोई इंटरनल फैमिली में ही मैटर वजह से हादसा हुआ है?  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *