News

Expert Tells Gardening Tips Which Spices You Can Grow At Home – बाजार के मसालों से सब्जी में नहीं आती खुशबू तो एक्सपर्ट ने बताया इन 9 मसालों को घर में उगाने का तरीका


घर पर उगाएं ये मसाले  (Spices You Can Grow At Home)


My plant my garden नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. बागवानी की शौकीन डॉ. अंशु राठी इस वीडियो में बता रही हैं कि आप घर में कौन कौन से मसालों के पौधे आसानी से उगा सकते हैं.

तेज पत्ता

तेज पत्ता हर सब्जी का फ्लेवर बढ़ाने के साथ ही स्वाद भी बढ़ाता है. इसे आपको गर्म तेल में डालना होता है. 

vftvig8g

लौंग

लौंग कई लिहाज से फायदेमंद है. खाने का जायका बढ़ाने का अलावा चाय से लेकर माउथ फ्रेशनर की तरह इसका उपयोग होता है. दांत दर्द में ये दवा का काम भी करता है.

जायफल

तेज मसालेदार खाने के शौकीन है तो जायफल जरूर आपके किचन में मौजूद होगा. इसे आप ऑर्गेनिक तरीके से घर पर ही लगा सकते हैं.

काली मिर्च

लौंग की तरह काली मिर्च के भी बहुत से फायदे हैं. काली मिर्च की चाय भी बनती है और सर्दी खांसी के  घरेलू नुस्खों में भी इसका उपयोग होता है.

pouvh7gg

Photo Credit: pixabay

जैमिकनपेपर

खाने का फ्लेवर खास चाहिए तो जैमिकन पेपर बहुत जरूरी है.

हींग

हींग तो हर भारतीय खाने की जान होता है. दाल से लेकर सब्जी तक का फ्लेवर बढ़ाने और पेट की तबियत दुरुस्त  रखने में हींग एक्सपर्ट है.

4h805ol

दालचीनी

दालचीनी यानी बड़ी सी लकड़ी जैसा एक मसाला जो बिरयानी लवर्स के लिए मस्ट है. इस मसाले को भी आप घर में लगा सकते हैं.

हल्दी

खाने की रंगत बढ़ाने वाली हल्दी न सिर्फ मसाला बल्कि एक औषधि भी है. इसे घर में ही उगा कर ऑर्गेनिक हल्दी हासिल कर सकते हैं.

dff20h3g

Photo Credit: iStock

इलायची

इलायची तेल में तड़का लग कर भुनती है तो खाने की महक और जायका बढ़ाती है. और ऐसे ही खाली जाए तो मुंह का स्वाद बदल देती है. इलायची का पौधा भी आप घर में ही लगा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Jet Set Go: एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान और भूमि पेडनेकर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *