Sports

Exclusive: Strong Storms Everywhere In North-South, East-West, We Will Get Better Results In The East: PM Modi – Exclusive : उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम सब ओर जबरदस्त आंधी, पूरब में हमें ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे : PM मोदी



Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव चौथे चरण (Fourth Phase of Lok Sabha Election 2024) के लिए सोमवार को मतदान होने वाला है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. यहां नीतीश कुमार (Nitish Kumar), सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के साथ रोड-शो करते हुए पीएम मोदी ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. रोड-शो के दौरान सड़क पर पांव रखने की भी जगह मुश्किल से मिल रही थी. लोग घरों की छतों और खिड़कियों से पीएम मोदी के रोड-शो को देख रहे थे. पटना में रोड-शो करने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं. इतनी भीड़ में एनडीटीवी से बात करते हुए खुले वाहन पर सवार पीएम मोदी ने कहा कि इस बार ऐसे नतीजे आएंगे कि आप कल्पना नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें

BJP ने दिया गवर्नेंस का नया मॉडल, हमारी रिस्क लेने वाली सरकार : पढ़ें – PM मोदी का पूरा इंटरव्यू

भाजपामय हुए पटना की सड़क पर पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान हिंदुस्तान के सभी राज्यो में जाना हुआ. पूरे देश में भाजपा और एनडीए को 400 पार कराने का दृढ़ संकल्प है. बिहार ने उसमें नये रंग भरे हैं. नई ताकत दी है. पूरे देश का जो माहौल है, वही बिहार का माहौल है.

2013 का अपना भाषण याद दिलाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तक मै पीएम कैंडिडेट भी नहीं था लेकिन तब भी मैंने कहा था कि भारत को अगर विकास करना हौ तो पूर्वी भारत को विकसित करना होगा. पिछले 10 साल में मैंने लगातार हिंदुस्तान के पूर्वी भारत में इंफ्रास्टक्चर, हेल्थ, एजुकेशन पर बल दिया है. जहां तक इस चुनाव का सवाल है तो उत्तर. दक्षिण, पूरब-पश्चिम सब ओर जबरदस्त आंधी है.

प्रधानमंत्री ने साथ ही जोड़ा कि पूरब में इस बार पहले से अचछे परिणाम मिलेंगे. देश के लोगों के लिए यह चौंकाने वाला होगा. जैसे तेलंगाना. आप कलपना नहीं कर सकते ऐसा परिणाम तेलंगाना में मिलेगा. आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, पूर्वी भारत, बिहार, झारखंड, असम को देख मैं कह सकता हूं कि भाजपा के पास अभी जितनी सीटें हैं, उसमें प्लस होने जा रही हैं. बिहार में हमारे साथियों से बात हुई है. पिछली बार हम एक सीट हारे थे. शायद इस बार हम एक भी नहीं हारेंगे. बिहार से अपने जुड़ाव को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संगठन के काम के लिए बिहार कई बार आया हूं और कई क्षेत्रों में गया हूं.

देश ने देखा हमारा मॉडल

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने देश को एक गवर्नेंस का मॉडल दिया है. देश ने कांग्रेस का मॉडल देखा है. देश ने लेफ्ट का मॉडल देखा और देश ने मिली-जुली सरकारों का मॉडल भी देखा है. साथ ही देश ने पिछले 10 सालों में पूर्ण बहुमत वाली भाजपी सरकार भी देखी है. गतिशील सरकार देखी है. रिस्क लेने वाली सरकार देखी है, निर्णायक सरकार देखी है.  पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पारंपरिक चीजें करने से बदलाव नहीं आता. मैंने सेना में लड़कियों के लिए रास्ता खोला. ड्रोन योजना लेकर आया. लखपति दीदी योजना लाया. मैं महिलाओं के बारे में समाज की सोच बदलने में कामयाब हुआ हूं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *