Exclusive Interview Of PM Modi On NDTV, Said – People Have Full Faith In The Government, BJP Will Make A Record Of Victory – NDTV पर PM मोदी का Exclusive Interview, बोले- लोगों को सरकार पर भरोसा, जीत का रिकॉर्ड बनाएगी BJP
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है. कैसा होगा भविष्य का भारत? देश की आर्थिक रफ्तार आने वाले दिनों में कैसी रहेगी? इसके लिए क्या विजन है? इसके साथ ही चुनाव में बीजेपी अपने 400 पार के मिशन की तरफ कितना बढ़ गई है? एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकल से लेकर ग्लोबल तक, सभी मुद्दों पर विस्तार से बात की.
#PMModiOnNDTV । दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का ऐतिहासिक चुनाव. कैसा होगा भारत का भावी इतिहास?
NDTV पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का #MegaExclusive इंटरव्यू, एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ
📅 19 मई
⏰रात 8 बजे
📺NDTV इंडिया@sanjaypugalia | @NarendraModipic.twitter.com/PlNN6KRmZz
— NDTV India (@ndtvindia) May 18, 2024
यह भी पढ़ें
EXCLUSIVE इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार पर भरोसा है. आज देश को महसूस हो रहा है कि एक ऐसी सरकार है, जिसे हमारे दुखों की चिंता है, जिसे हमारे सपनों का अंदाज़ है, सरकार के प्रति भरोसा है. इस चुनाव में बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड सेट करने जा रही है.
#PMModiOnNDTV । NDTV पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का #MegaExclusive इंटरव्यू, एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ कल रात 8 बजे @sanjaypugalia | @NarendraModipic.twitter.com/QZncOqrdHK
— NDTV India (@ndtvindia) May 18, 2024
NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू रविवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसे आप हमारे न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia पर भी लाइव देख पाएंगे. हमारी वेबसाइट NDTV इंडिया पर आप पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की हर खास बात और उसका विश्लेषण पढ़ सकेंगे.
पीएम मोदी का ये इंटरव्यू अब तक का सबसे अलग और व्यापक होगा, साथ ही भविष्य के भारत की झलक दिखलाएगा. अर्थव्यवस्था, राजनीति, कूटनीति- ग्लोबल से लोकल, हर मुद्दे पर बेझिझक पूछे गए देश के सवालों के जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देते हुए दिखाई देंगे.