Exclusive: ‘AAP एक कंपनी, केजरीवाल मास्टरमाइंड, साउथ लॉबी, गोवा कार्टेल’, ईडी ने रिमांड नोट में लगाए ये आरोप
ED Remand Note: ईडी ने कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिरासत मांगते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) एक व्यक्ति नहीं बल्कि कंपनी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने ये बात अपने रिमांड नोट में बोली है.
ईडी ने रिमांड नोट में आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली शराब नीति बनाने और इसे लागू करने के अहम भूमिका थी. ऐसे में वो दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मास्टमाइंड हैं.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने नोट में कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सचिव रहे सी अरविंद के बयान का हवाला दिया. ईडी ने कहा कि मार्च 2021 में मनीष सिसोदिया ने सी अरविंद को केजरीवाल के घर पर बुलाया और 30 पेज का GOM ड्राफ्ट दिया था. इस दौरान सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrested:’केजरीवाल की गिरफ्तारी का ड्रामा रचा गया’, जयराम रमेश ने क्यों कही ये बात?