Exclusive: हरियाणा के रुझानों में BJP को बहुमत, कांग्रेस के पिछड़ने के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने किया बड़ा दावा
हरियाणा में करीब ढ़ाई घंटे के रुझानों में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर दिया. इस पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. रुझानों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी. चुनाव आयोग की वेबसाइट से साढ़े दस बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. ऐसे में रुझानों में बीजेपी ने इस आंकड़े को पार कर दिया है. इसी से जुड़ा सवाल जब मीडिया ने भूपेंद्र हुड्डा से किया तो उन्होंने कहा, “जो रुझान आ रहे हैं उसमें कांग्रेस की सरकार बनेगी. अभी दो राउंड हुए हैं. बीजेपी कहीं बढ़त नहीं बनाएगी. आप देखना जो ट्रेंड आ रहे हैं, कांग्रेस को बहुमत आ रहा है.” सीएम पद से जुड़े सवाल पर उन्होंन कहा, “ये पार्टी फैसला करेगी.”
BREAKING | ‘ हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी’ – भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा
@romanaisarkhanयहां पढें – https://t.co/ZJObPYJffx
यहां देखें – https://t.co/2RuwENAl9M#ABPResults #BJP #Congress #Haryana #JammuKashmir pic.twitter.com/QGTtvBoYsb
— ABP News (@ABPNews) October 8, 2024
क्या आपको सरकार बनाने के लिए किसी से गठबंधन करने की जरुरत पड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा, “नहीं, कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.” हरियाणा में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन का श्रेय आप किसे देते हैं, इस पर उन्होंने कहा, “इसका श्रेय मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी के नेताओं को जाता है. सबसे बड़ा श्रेय हरियाणा की जनता को जाता है.”