Fashion

Excise Minister Ratnesh Sada attacks Tejashwi Yadav statement on poisonous liquor case ann | Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के मंत्री रत्नेश सदा, कहा


Bihar Politics: बिहार सरकार के मध निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा ने सासाराम के अतिथि गृह में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे सोमवार को तेजस्वी यादव के खिलाफ लीगल नोटिस जारी करेंगे. उन्हें यह बताना होगा कि किस आधार पर उन्होंने जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर इतना गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू कार्यकर्ताओं पर शराब बेचने के आरोप लगाया है. 

तेजस्वी यादव पर रत्नेश सदा का बड़ा हमला

रत्नेश सदा ने कहा कि जब प्रदेश की जनता की सेवा करने का समय होता है, तब तेजस्वी यादव रंगरेलियां मनाने विदेश चले जाते हैं. उन्हें जन सरोकारों से कोई मतलब नहीं है और वे जेडीयू के कार्यकर्ताओं पर गलत आरोप लगा रहे हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि जिस राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट का तेजस्वी यादव हवाला दे रहे हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. 

जहरीली शराब कांड पर मचा है सियासी घमासान 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि बिहार में जेडीयू कार्यकर्ता मिलीभगत कर शराब बेचने का काम कर रहे हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं. वहीं, सीवान और सारण में जहरीली शराब पीने से लगभग 50 लोगों की मौत हुई है. इस घटना पर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता इसको लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि बिहार सरकार का शराबबंदी कानून फेल है. नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरपुर के स्कूल में छात्र की बर्बरता से हुई थी पिटाई, मौत के बाद वीडियो वायरल हुआ तो…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *