News

Ex UP MLC Mohd Iqbal Assets Worth 4,440 Crore Attached In Money Laundering Case


Former BSP MLC Mohammed Iqbal: सहारनपुर में हुए अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने बसपा के पूर्व एमएलसी मोहममद इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी की 121 एकड़ जमीन व सभी भवनों को जब्त कर लिया है.  

बसपा के पूर्व एमएलसी मोहममद इकबाल की जब्त संपत्ति की कीमत 4,440 करोड़ रुपये है. सीबीआई व अन्य एजेंसियां भी बसपा के पूर्व एमएलसी मोहममद इकबाल के खिलाफजांच कर रही है. बसपा सरकार में हुए बहुचर्चित चीनी मिल घोटाले में ED इकबाल के विरुद्ध जांच कर रहा है. इस मामले में साल 2021 में पूर्व एमएलसी मोहममद इकबाल की 1097 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

ED ने जारी किया बयान

इसको लेकर ED ने अपने बयान में बताया, ‘मोहम्मद इकबाल ने साल 2010 से 2012 के मध्य सहारनपुर व उसके आसपास अवैध खनन से 500 करोड़ रुपये से अधिक रुपये जुटाए थे. बाद में इसकी रकम को उसने  ग्लोकल यूनिवर्सिटी में निवेश किया था. अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मोहम्मद इकबाल ने इस जमीन को खरीदा था और इस पर यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया था.’

फरार है मोहम्मद इकबाल 

ED के अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद इकबाल इस फरार है और उसके दुबई भागने की आशंका है. उसके चार बेटे व भाई अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं. ED के अनुसार, इकबाल ही अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का चेयरमैन था और इसके सभी ट्रस्टी  इकबाल के परिवार के थे. 10 वर्ष साल पहले सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी. 

यह भी पढ़ें: G7 Summit: G7 में हिस्सा लेकर भारत रवाना हुए PM मोदी, निज्जर-पन्नू विवाद के बीच ट्रूडो-बाइडेन से भी हुई मुलाकात

इसके बाद ED ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. अवैध खनन के मामले में पट्टा धारक महमूद अली, दिलशाद, मुहम्मद इनाम, महबूब आलम (अब मृत), नसीम अहमद, अमित जैन, नरेंद्र कुमार जैन, विकास अग्रवाल, मुहम्मद इकबाल का बेटा मुहम्मद वाजिद, मुकेश जैन, पुनीत जैन को आरोपित बनाया गया है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *