News

Ex Maharashtra Chief Minister Manohar Joshi Dies At 86 – महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का निधन

महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी (Manohar Joshi ) का 86 साल  की उम्र में निधन हो गया है. बुधवार को हार्ट अटैक के बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया था. आज सुबह 3 बजकर 2 मिनट पर निधन हुआ. मनोहर जोशी लोकसभा स्पीकर भी रहे हैं. उनका पार्थिव शरीर माटुंगा रूपारेल कॉलेज के पास स्थित उनके निवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर दो बजे के बाद दादर शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार होगा.

यह भी पढ़ें

अस्पताल ने एक बयान में बताया था कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जोशी को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत गंभीर थी. शिवसेना के दिग्गज नेताओं में शुमार 86 वर्षीय जोशी को पिछले वर्ष मई में मस्तिष्कघात के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे. वह बालासाहेब के बेहद भरोसेमंद और करीबी सहयोगी माने जाते थे, इसलिए जब पिछले साल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उनका हालचाल जानने उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल गए थे.

जोशी वर्ष 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे और वह अविभाजित शिवसेना की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता थे. वह सांसद भी रह चुके हैं और 2002 से 2004 तक केंद्र की वाजपेयी सरकार में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर रहे थे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *