ex cm arvind kejriwal wishes good health to folk singer sharda sinha | AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शारदा सिन्हा के स्वस्थ होने की कामना, कहा
Sharda Sinha Health News: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arind Kejriwal) ने लोकगायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. शारदा सिन्हा इस वक्त एम्स में में भर्ती हैं. उनके बेटे अंशुमान ने वीडिया जारी कर अपनी मां की सेहत पर अपडेट दिया है. बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का गीत छठ पूजा के अवसर पर खूब सुना जाता है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ”लोकगायिका शारदा सिन्हा जी की सेहत में जल्द सुधार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. छठी मइया अपना आशीर्वाद बनाएं रखें, शारदा जी जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेंगी. हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.”
Noted folk singer, Smt. Sharda Sinha is admitted in AIIMS, New Delhi for treatment.
Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji is continuously monitoring her condition and is in direct contact with the treating doctors.
He has conveyed his prayers for her good health and…
— AIIMS, New Delhi (@aiims_newdelhi) November 5, 2024
बेटे अंशुमान ने दिया अपडेट
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने पिछले दिनों वीडियो जारी कर कहा था कि उनकी मां की सेहत को लेकर कोई अफवाह ना फैलाएं. हालांकि उनका एक और वीडियो आया है जिसमें उन्होंने कहा, ”मां बड़ी लड़ाई में जा चुकी हैं. यह समय काफी मुश्किल है. इस बार सच्ची खबर है कि मां वेंटिलेटर पर हैं. मैंने कन्सेंट साइन किया है. प्रार्थना जारी रखिए कि वह लड़कर बाहर आ सकें. ये असली अपडेट है. मैं उनसे मिलकर आया हूं. छठी मां कृपा करें.”
पीएम मोदी ने एम्स के डॉक्टरों से की बात
शारदा सिन्हा ऐसे वक्त में अस्पताल में भर्ती हैं जब छठ पूजा की शुरुआत आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुकी है. शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती है. उधर, दिल्ली एम्स की ओर से भी सुबह 11 बजे हेल्थ बुलेटीन जारी किया गया है. एम्स ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”प्रतिष्ठित लोकगायिका शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जी लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं और इलाज कर रहे डॉक्टरों के सीधे संपर्क में हैं. उन्होंने इलाज कर रही टीम के जरिए शारदा सिन्हा के अच्छी सेहत और तेज रिकवरी की कामना का संदेश पहुंचाया है.”
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में AAP सरकार, गोपाल राय ने बुलाई आपात बैठक