News

EVM पर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, कहा- इन्हें मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनी में BJP के पदाधिकारी डायरेक्टर, फिर कैसे ये सेफ?


इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ईवीएम की मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली कंपनी) में बीजेपी ऑफिस के पदाधिकारी और नॉमिनी डायरेक्टर हैं, तब क्या ईवीएम सुरक्षित हैं? क्या इस स्थिति में मुक्त और स्वतंत्र चुनाव हो सकते हैं? इलेक्शंस की पवित्रता को कौन बचाएगा? आखिरकार इस मसले पर भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) शांत क्यों है? बोलिए और लोकतंत्र बचाइए!

दरअसल, आर्थिक मामलों की खबरें देने वाली वेबसाइट मनी लाइफ डॉट इन ने  29 जनवरी की अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत सरकार में सचिव स्तर के अधिकारी रह चुके सेवानिवृत आएएस अधिकारी ईएएस शर्मा ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कहा है कि ईवीएम बनाने वाली कंपनी के 4 स्वतंत्र निदेशक बीजेपी से जुड़े हुए रहे हैं. साथ ही उन्होंने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि बीजेपी से जुड़े इन व्यक्तियों को निदेशक पद से हटाया जाए.

 
BEL की डिटेल सार्वजनिक करने की मांग

अपने पत्र में शर्मा ने मांग की है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और इसके द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण सार्वजनिक डोमेन में रखा जाए. उन्होंने अपने पत्र में पूछा है कि क्या बीजेपी से जुड़े पदाधिकारी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले चला सकते हैं, जो ईवीएम बनाती है. ईएएस शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दो अन्य चुनाव आयुक्तों को पत्र लिखा है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *