Engineers Day 2023 On Engineers Day Prime Minister Modi Congratulated The Engineers And Praised Their Contribution In The Progress Of The Country – Engineers Day 2023: इंजीनियर्स डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने इंजीनियर्स को बधाई देते हुए देश की प्रगति में उनके योगदान को सराहा
नई दिल्ली:
Engineers Day 2023: आज इंजीनियर्स डे है. हर साल भारत में 15 सितंबर का दिन इंजीनियर्स डे के रूप में मनाता है. यह दिन राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों के किए गए प्रयासों को सलाम करने का दिन है. यह दिन देश के महान इंजीनियर और भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर मनाया जाता है. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म 1861 में हुआ था. इंजीनियर्स डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंजीनियरों को बधाई देते हुए कहा कि उनका इनोवेटिंग दिमाग और अथक समर्पण हमारे देश की प्रगति की रीढ़ है. इस मौके पर उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया.
यह भी पढ़ें
Board Exam 2024: अब साल में 3 बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, इस राज्य बोर्ड ने किया ऐलान, जानें पूरी बात
पीएम मोदी ने पोस्ट किया, ‘इंजीनियर्स डे पर सभी मेहनती इंजीनियरों को बधाई! उनका नवोन्वेषी दिमाग और अथक समर्पण हमारे देश की प्रगति की रीढ़ रहे हैं. बुनियादी ढांचे के चमत्कारों से लेकर तकनीकी सफलताओं तक, उनका योगदान हमारे जीवन के हर पहलू को छूता है.’
CBSE ने आगामी बोर्ड परीक्षा देने वाले 10वीं, 12वीं के छात्रों को चेताया, कही ये बात
Greetings to all hardworking engineers on #EngineersDay! Their innovative minds and tireless dedication have been the backbone of our nation’s progress. From infrastructural marvels to tech breakthroughs, their contributions touch every aspect of our lives. pic.twitter.com/lcBeL1GmZQ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2023
उन्होंने विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें दूरदर्शी इंजीनियर और राजनेता बताया. प्रधानमंत्री ने कहा, वह पीढ़ियों को नवप्रवर्तन और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
CTET Answer Key 2023: सीबीएसई सीटीईटी पेपर 1, 2 प्रोविजनल आंसर-की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड