Encounter Between Smugglers And Police In Tarn Taran, Punjab, One Killed In Firing – पंजाब के तरनतारन में तस्कारों और पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक की मौत
पुलिस ने शनिवार को कहा कि पंजाब के तरनतारन जिले के कैरोन गांव के पास मुठभेड़ में एक कथित ड्रग तस्कर मारा गया. मृतक की पहचान जोरा सिंह वसीर के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. दोनों मोगा के कोट इस्से खां के रहने वाले हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर पट्टी और कैरों गांवों के निकट जांच चौकी पर एक वाहन को रोका, लेकिन वाहन में सवार जोरा सिंह भागने लगा.