Emmanuel Macron Thanked India For inviting in Republic Day celebration said Indian friends are welcome in France red detail
Emmanuel Macron Post: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी यात्रा के दौरान गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारत को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लोगों को इस साल 26 जुलाई से शुरू होने वाले समर ओलंपिक सहित कई प्रमुख कार्यक्रमों के लिए फ्रांस आने के लिए आमंत्रित किया है. शनिवार (27 जनवरी) को मैक्रों ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में में कहा, “जयपुर और दिल्ली में आपके गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद, इंडिया.”
उन्होंने आगे लिखा, “फ्रांस इस वर्ष द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति, पेरिस में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों और फ़्रैंकोफोनी शिखर सम्मेलन में दुनिया का स्वागत करेगा. आपका भी स्वागत है, हमारे दोस्तों!” इस पोस्ट के साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर भी लगाई है.
Thank you, India, for your warm welcome in Jaïpur and Delhi.
France will welcome the whole world this year with the commemoration of the Second World war, the Olympic and Paralympic games in Paris and the Francophonie summit.
You are welcome, our friends! pic.twitter.com/rmdyzUYH3N
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) January 26, 2024
निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पहुंचे
शुक्रवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार शाम को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ निजामुद्दीन औलिया दरगाह पहुंचे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि वह देश में सूफी संस्कृति के 700 वर्ष पुराने केंद्र में रात पौने दस पहुंचे और आधे घंटे से अधिक समय तक वहां पर रहे. यह दरगाह प्रसिद्ध सूफी संत निजामुद्दीन औलिया और उनके शिष्य अमीर खुसरो की कब्र है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया रात्रि भोज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इससे पहले राष्ट्रपति भवन में अपने फ्रांसीसी समकक्ष मैक्रों का स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया. दिन में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों, विदेशी राजनयिकों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ भव्य सैन्य परेड और सांस्कृतिक झांकियां देखीं. यह छठी बार है जब फ्रांस के किसी नेता को गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था.
‘यह फ्रांस के लिए बड़ा सम्मान’
कर्तव्य पथ पर फ्रांसीसी बैंड और सैन्य दस्तों के मार्च का एक वीडियो पोस्ट करते हुए मैक्रों ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘फ्रांस के लिए एक बड़ा सम्मान. धन्यवाद, भारत.’ इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हमारे गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस की भागीदारी के लिए आभारी हूं. सैन्य बैंड, परेड टुकड़ी, जेट और बहुभूमिका वाले एयरक्राफ्ट टैंकर ने परेड को यादगार बनाने में योगदान दिया.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमारे गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का आभार. आपकी उपस्थिति से भारत-फ्रांस संबंधों को और गति मिलेगी.’’ आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को पहुंचे इमैनुअल मैक्रों का स्वागत PM नरेंद्र मोदी ने गुलाबी शहर जयपुर में किया. यहां दोनों नेताओं ने रोड शो किया, अलग से बैठक की और फिर दूसरे दिन गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:Bihar Politics: बीजेपी के साथ आए नीतीश कुमार तो कैसी होगी बिहार की नई सरकार? सामने आया फॉर्मूला