Fashion

Elvish Yadav Snake Venom Case Noida Police Will Investigate His Youtube Videos


Elvish Yadav Snake Venom Case: रेव पार्टी और सांपों के जहर मामले में जेल गए बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नोएडा पुलिस अब एल्विश के सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मौजूद तमाम वीडियो की जांच की जा रही है. इस मामले में शामिल हरेक व्यक्ति की भूमिका की जांच होगी. 

एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि एल्विश यादव के मामले में अभी विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को जेल भेजा जा चुका है. विवेचना में जो भी बातें सामने आएंगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

यूट्यूब वीडियो की होगी जांच
डीसीपी ने कहा कि एल्विश यादव की कई वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं. इस तरह के कई वीडियो हैं, उन सभी की विवेचना की जा रही है. इनमें शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी जटाई जा रही है. अब तक जिनका भी नाम लिया गया है या फिर जो भी लोग जांच के दायरे में आएंगे. उन सभी की विवेचना की जाएगी. 

सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को सच बताया है. उसने ये स्वीकार किया है कि वो पार्टियों में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था. पिछले साल नवंबर महीने में रेव पार्टी से ज गिरफ्तार किए गए आरोपियों से भी उसने जान पहचान होने की बात क़ुबूल की है. 

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) लगाया है. 29 NDPS act तब लगाया जाता है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो. ऐसे में अगर उसे सजा मिलती है तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इस एक्ट में आसानी से जमानत भी नहीं मिल पाती है. बता दें कि एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 

BJP Candidate List: रायबरेली और मैनपुरी से BJP के इन नेताओं का नाम फाइनल? कैसरगंज सीट पर बना खास प्लान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *