Fashion

Elvish Yadav in rave party Snake Venom Case case court removed section 22 and NDPS act


Elvish Yadav Case News: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव पार्टी में सांपों के जहर को सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद है. आज कोर्ट ने एनडीपीएस की 6 धाराओं में से दो धाराएं हटा दी हैं. इसको लेकर एल्विश के वकील प्रशांत राठी का एक बयान आया है. उन्होंने हटाए गए धाराओं को लेकर मीडिया से बात की है और पुलिस की तरफ से कोर्ट में किन धाराओं को बढ़ाने के लिए अर्जी दी गई थी, इन सब पर उन्होंने बात की है.

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि हमने जमानत अर्जी के लिए अदालत में एक आवेदन दायर किया है. कल पुलिस ने कुछ धाराएं बढ़ाने के लिए कोर्ट में आवेदन दी थी. उन्होंने कहा कि क्योंकि हमारे आवेदन में वो धाराएं पहले नहीं थी बाद में बढ़ाई गई हैं. तो हमने अपनी जमानत अर्जी में भी वो धाराएं बढ़ाए जाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. उन्होंने कहा कि सुनवाई के लिए कल की डेट निर्धारित की गई है. 

एल्विश के वकील ने क्या कहा? 

उनसे जब पूछा गया कि जिस तरीके से जो धाराएं बढ़ाई गई हैं वह कितनी चुनौतीपूर्ण हैं और कौन सी धाराएं बढ़ाई गई हैं.  इसका जवाब देते हुए एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि वकालत में हर चीज चुनौतीपूर्ण होती है. कोई भी धाराएं बढ़ाई जाएगी या घटाई जाएगी सब चुनौतीपूर्ण होती वकालत में. कौन सी धाराएं बढ़ाई गई हैं इसपर उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक आवेदन दी थी धाराओं को बढ़ाने के लिए सेक्शन 22, सेक्शन 27, 27 ए सेक्शन 29 और सेक्सशन 30, 32 और एनडीपीएस एक्ट को बढ़ाने को लेकर कोर्ट में आवेदन दी गई थी. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि सेक्शन 22, 29, 30 और 32 बढ़ाया जाता है और एक सेक्शन 20 जो पहले लिया गया था, उसको हटा दिया जाता है. 

एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि इस मामले में जमानत याचिका स्वीकार कर ली गई है और लोअर कोर्ट में बेल पर सुनवाई 22 मार्च को कल दोपहर में होगी. नोएडा कोर्ट में हड़ताल के चलते बेल एप्लीकेशन अप्लाई नहीं हो पा रही रही थीं. वहीं वकील ने कहा कि पहले जो इस मामले में आरोपी पकड़े गए थे उन्हें बेल मिल चुकी है तो हम कोर्ट में इसी आधार को रखेंगे.

क्या है पूरा मामला? 

एल्विश यादव पर में दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में पांच अन्य लोगों के साथ मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले पहले भी एल्विश यादव से पूछताछ की थी और मामले की जांच चल रही थी. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को भी पकड़ा था, जिसमें आरोपियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे.

वहीं आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था, जैसी डिमांड होती थी, उसी के अनुसार सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें प्रोवाइड कराता था. वह इसे दिल्ली के बदरपुर के पास के एक गांव से लाता था, इसे सपेरों का गढ़ माना जाता है. इसके साथ ही इस मामले में हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया था. इस केस में आरोपी राहुल के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई थी जिसमें संपेरो के नंबर, बुकिंग और पार्टी में शामिल लोगों के नाम का ब्यौरा दर्ज था.

वहीं डायरी में एलविश और फजलपुरिया के बीच मुलाकात का भी ब्यौरा दर्ज था. डायरी में एल्विश की नोएडा के फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी जिक्र था. इस डायरी में बॉलीवुड, यूट्यूबर के लिए रेव पार्टी में पहुंचाए गए सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर का जिक्र था, जिसके हर पेज पर पार्टी का दिन, आयोजक का नाम, लोकेशन, समय और पेमेंट का हिसाब-किताब लिखा था.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, INDIA गठबंधन को झटका, एक और दल का छूटा साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *