Elections in Delhi Shock in Bihar RJD Political Earthquake Statement Regarding CM Nitish Kumar ANN
Bihar Politics: दिल्ली में बीते बुधवार (05 फरवरी) को विधानसभा का चुनाव हुआ और अब नतीजों से पहले आरजेडी ने दावा किया है कि इसका असर बिहार में देखने को मिल सकता है. आरजेडी ने बिहार में पॉलिटिकल भूकंप का दावा किया है. गुरुवार (06 फरवरी) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार बन गई तो बिहार में जेडीयू को तोड़कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सीएम की कुर्सी से हटाकर बीजेपी अपना सीएम बनाएगी.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो उसका साइड इफेक्ट बिहार में देखने को मिलेगा. जेडीयू को बीजेपी समाप्त कर देगी. दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों पर पड़ेगा. बीजेपी दबाव बनाकर नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से बेदखल करेगी. जेडीयू को खत्म करने के लिए बीजेपी रणनीति बना चुकी है. दिल्ली में सरकार बनते ही यहां जेडीयू पर बीजेपी चढ़ाई करेगी.
’10 महीने के लिए अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी’
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि 10 महीने में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. 10 महीने के लिए बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं. बीजेपी की मंशा को भांप चुके हैं. वह समझ चुके हैं कि बीजेपी ने उनकी पार्टी को हाईजैक कर लिया है और तोड़ने का प्लान कर रही है.
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्या बोले मृत्युंजय तिवारी?
दिल्ली में चुनाव समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी हो चुके हैं. लगभग एग्जिट पोल से यह दिख रहा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कई बार एक्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होते हैं. इस बार भी हो सकता है कि आंकड़े गलत साबित हो जाएं. हो सकता है दिल्ली में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाए. अगर बीजेपी की सरकार बन गई तो वही होगा जो हम कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नीतीश कुमार की पार्टी की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा