Election Results 2023 Live Updates Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Mizoram Telangana, Assembly Polls Results 2023 Congress BJP BRS – Election Results 2023 Live Updates : 2024 के सेमीफाइनल में कौन मारेगा बाजी? आज आएंगे चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम
Assembly Polls results : देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार के नतीजे (Assembly Elections Results) आज घोषित होंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोकसभा चुनाव में अब करीब छह महीने का ही वक्त बचा है, ऐसे में इन विधानसभा चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. कुछ घंटों के बाद ही तय हो जाएगा कि इन राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही है. इन राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल हैं. वहीं मिजोरम में मतदान हो चुका है, लेकिन यहां पर मतगणना बाद में होगी. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा मुकाबले में है. एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स के रुझानों में राजस्थान में बीजेपी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत होती नजर आ रही है. एग्जिट पोल्स के रुझानों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरी बार सीएम बन सकते हैं. वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत को सत्ता गंवानी पड़ सकती है. 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के आसार हैं तो तेलंगाना में बड़ा उलटफेर होने के आसार जताए जा रहे हैं.
LIVE Election Results 2023 Rajasthan, Madhya Pradesh, Telangana, Chhattisgarh In Hindi
चुनाव मतगणना को लेकर निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
Election Results 2023 : चार राज्यों में सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था.