Election Results 2023 | चुनाव परिणाम | Madhya Pradesh | Rajasthan | Chhattisgarh | Telangana | Election Results Today | 3 December – Election Results 2023 Live Updates: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, तेलंगाना में कांग्रेस आगे
मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है.
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक मतगणना को लेकर काउंटिंग स्टेशन पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. और यहां प्रवेश सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनके पास वैध पास होगा. राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था. मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव हुआ था. यहां पर सोमवार को मतगणना होगी.
LIVE Updates :
09:02 बजे : छत्तीसगढ़ में रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस अभी यहां 49 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है.
09:00 बजे : राजस्थान में बीजेपी 75 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 60 पर बढ़त
राजस्थान से मिल रहे रुझानों में बीजेपी अब 75 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 60 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
08:56 बजे : तेलंगाना में कांग्रेस को 51 सीटों पर बढ़त
तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीआरएस को 20 सीटों पर बढ़त है. वहीं बीजेपी को 9 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
08:53 बजे : राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को फिर बढ़त
राजस्थान से मिल रहे रुझानों ेमें एक बार फिर बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी फिलहाल 59 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 51 सीटों पर बढ़त है.
08:52 बजे : मध्यप्रदेश में कांग्रेस 49 सीटों पर आगे
मध्यप्रदेश से आ रहे शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 49 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
08:50 बजे : राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी 51-51 सीटों पर आगे
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. यहां दोनोें ही पार्टियां फिलहाल 51-51 सीटों पर आगे चल रही हैं.
08:48 बजे : छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के कड़ी टक्कर दिख रही है. राज्य में कांग्रेस अभी तक 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 28 सीटों पर आगे है.
08:46 बजे : मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देकने को मिल रही है
मध्यप्रदेश से मिल रहे शुरुआती रुझानों में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. कांग्रेस अभी तक 41 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी को 40 पर बढ़त है.
08:40 बजे : राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर
राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी को 31 सीटों पर बढ़त है.
08:37 बजे : मध्यप्रदेश के छतरपुर में मतगणना के दौरान खोले गए पोस्टल बैलेट
#WATCH | Counting of votes | Madhya Pradesh | Boxes for counting of postal ballots opened at a counting centre in Chhatarpur. pic.twitter.com/QXzuqVjFZD
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्यप्रदेश के छतरपुर में मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट खोले गए. अभी तक आए शुरुआती रुझानों बीजेपी को बढ़त मिलते दिख रही है.
08:29 : छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से निकली आगे
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है. बीजेपी अभी तक 16 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है.
08:25 : मध्यप्रदेश और राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर
मध्यप्रदेश और राजस्थान से आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है. अभी तक मध्यप्रदेश में कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 10 सीटों पर आगे है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 13 सीटों पर आगे है.
08:23 : तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर
तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक यहां कांग्रेस चार, बीजेपी और बीआरएस तीन-तीन सीट पर आगे चल रही है.
08:21 : मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर
मतों की गणना के शुरू होते ही अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है.
08.15 बजे : छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिख रही है
छत्तीसगढ़ के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी का अभी तक खाता नहीं खुला है.
08.14 बजे : तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त
तेलंगाना के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. तेलंगना में बीजेपी अभी दो सीट पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस एक पर आगे है.
08.12 बजे : मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के कांटे की टक्कर दिख रही है
मध्यप्रदेश के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक आए रुझानों में बीजेपी 3 सीट जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.
08.10 बजे : राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त
राजस्थान के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. राजस्थान में बीजेपी अभी एक सीट पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला है.
08:07 बजे : छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है – रमन सिंह, बीजेपी नेता
Chhattisgarh Assembly elections: “BJP will form govt with clear majority,” says ex-CM Raman Singh
Read @ANI Story | https://t.co/Qa811bok19#ChhattisgarhElections2023#RamanSingh#BJP#Congresspic.twitter.com/GYCNC9E2g5
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2023
छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि राज्य में बीजेपी एक बार फिर सरकार में आ रही है.
08:00 बजे : मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों में मतों की गणना शुरू हो गई है
मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में मतों की गणना शुरू हो गई है. अब कुछ ही घंटों में ये साफ हो जाएगा कि इन राज्यों में सत्ता में कौन सी पार्टी आ रही है.
07:56 बजे : दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भारी मात्रा में मंगवाई गई मिठाइयां
#WATCH | ‘Ladoos’ brought to Congress headquarters in Delhi as the party is all set for election results in Chhattisgarh, Rajasthan, Madhya Pradesh and Telangana pic.twitter.com/XBvUpAOIzM
— ANI (@ANI) December 3, 2023
चार राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अभी से मिठाई मंगवाना शुरू हो गया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का दावा है कि वो सभी राज्यों में जीत रहे हैं.
07:47 बजे : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया स्ट्रांग रूम का ताल
#WATCH | Chhattisgarh | Strong room in Surguja unlocked in the presence of counting officials ahead of the counting of votes for the state assembly elections.
The counting will begin at 8 am today. pic.twitter.com/XhTtaH5PQ2
— ANI (@ANI) December 3, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सरगुजा में स्ट्रांग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी.
07:35 बजे : मध्यप्रदेश में हम 125 से 150 सीटें जीतने जा रहे हैं – नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी नेता
Counting of votes in Madhya Pradesh to begin at 8am
State minister & BJP leader Narottam Mishra says ” We will win 125-150 seats in the state. BJP will form govt in the state. It is a matter of a few hours now.” pic.twitter.com/g9IEd4FkSH
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्यप्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि हम इस बार 125 से 150 सीटें जीत रहे हैं. राज्य में बीजेपी ही सरकार बनाने जा रही है.
07:30 बजे : बीआरएस सरकार के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर है – तेलंगाना चुनाव पर बीजेपी नेता डॉ. प्रकाश रेड्डी
#WATCH | On Telangana elections, BJP leader Dr. Prakash Reddy says, “There is strong anti-incumbency against the BRS government. There is anti-BRS sentiment among the people. BJP expects to win a good number of seats.” pic.twitter.com/SuouF8Eh2T
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना चुनाव पर बीजेपी नेता डॉ. प्रकाश रेड्डी ने कहा कि बीआरएस सरकार के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर है. लोगों में बीआरएस विरोधी भावना है. बीजेपी को अच्छी संख्या में सीटें जीतने की उम्मीद है.
07:17 बजे : दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में जुटे कार्यकर्ता
#WATCH | Ahead of the counting of 4-state elections, a Congress worker – dressed as Lord Hanuman – stands outside the party HQ in Delhi.
He says, “Truth will triumph. Jai Sri Ram!” pic.twitter.com/L61e28tBln
— ANI (@ANI) December 3, 2023
चार राज्यों में मतों की गणना शुरू होने से पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. यहां एक समर्थक भगवान हनुमान के वेश में यहां पहुंचा. उसने कहा कि आज सच्चाई की जीत होगी. जय श्रीराम.
07:09 बजे : कांग्रेस मध्यप्रदेश में 135 से 175 सीटें जीत रही है – कांग्रेस नेता पीसी शर्मा
Counting of votes in 4 States today
Congress leader PC Sharma in Bhopal says, “The party will win 135-175 seats in Madhya Pradesh.” pic.twitter.com/ObENIXU1x3
— ANI (@ANI) December 3, 2023
भोपाल में मतगणना अभी शुरू भी नहीं हुए हैं लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम राज्य में 135 से 175 सीटें जीत रहे हैं.
07:04 बजे : चार राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार – भाजपा उम्मीदवार
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: On counting of votes, BJP candidate Rameshwar Sharma says, “There will be a shower of blessings & BJP government will be formed in four states…What has Congress given to the people in its 62 years of politics?…” pic.twitter.com/lPFvBudteU
— ANI (@ANI) December 3, 2023
भोपाल में वोटों की गिनती को लेकर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों पर जनता के आशीर्वाद की बारिश होगी और चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?
06:55 बजे : रायपुर के मतगणना केंद्र पर काउंटिंग को लेकर पुरी की गई तैयारियां
#WATCH | Chhattisgarh: Preparations underway at the counting centre in Raipur where the counting of votes for the Assembly Elections will begin shortly. pic.twitter.com/nBI8Nkt13f
— ANI (@ANI) December 3, 2023
छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक मतगणना केंद्र पर काउंटिंग शुरू करने को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां अब किसी भी वक्त मतों की गिनती शुरू हो सकती है.
06:37 बजे : भोपाल के एक काउंटिंग सेंटर पर जल्द ही शुरू होगी मतों की गणना
#WATCH | Madhya Pradesh: Preparations underway at the counting centre in Bhopal as the counting of votes will begin shortly. pic.twitter.com/Qn5gCsGbiV
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्यप्रदेश में भोपाल के एक मतगणना केंद्र के बाहर विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. भोपाल के इस केंद्र पर जल्द ही मतों की गणना शुरू होने वाली है.
06.33 बजे : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मतगणना केंद्र पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
#WATCH | Chhattisgarh: Security stepped up at the counting centre in Ambikapur as the counting of votes will begin shortly.
(Visuals from Government Polytechnic College, Ambikapur) pic.twitter.com/wtpFYE5rxq
— ANI (@ANI) December 3, 2023
अंबिकापुर में कुछ ही देर में मतों की गणना शुरू होने वाली है. इसे देखते हुए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है.
06.28 बजे :राजस्थान की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर पूरा भरोसा जताया है – गोविंद सिंह डोटासरा
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On upcoming Assembly Election results, Congress President Govind Singh Dotasara says, “The voters of Rajasthan have shown their full faith & support to Congress candidates because of the good governance of the party…The guarantee of Congress and the… pic.twitter.com/qABUoz5a1m
— ANI (@ANI) December 3, 2023
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस की गारंटी और काम 5 साल तक कांग्रेस सरकार ने जो किया, जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने। हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.