News

Election Results 2023 | चुनाव परिणाम | Madhya Pradesh | Rajasthan | Chhattisgarh | Telangana | Election Results Today | 3 December – Election Results 2023 Live Updates: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, तेलंगाना में कांग्रेस आगे



मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है.

चुनाव अधिकारियों के मुताबिक मतगणना को लेकर काउंटिंग स्टेशन पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. और यहां प्रवेश सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनके पास वैध पास होगा. राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था. मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव हुआ था.  यहां पर सोमवार को मतगणना होगी. 

LIVE Updates : 

09:02 बजे : छत्तीसगढ़ में रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत

छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस अभी यहां 49 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. 

09:00 बजे : राजस्थान में बीजेपी 75 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 60 पर बढ़त

राजस्थान से मिल रहे रुझानों में बीजेपी अब 75 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 60 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. 

08:56 बजे : तेलंगाना में कांग्रेस को 51 सीटों पर बढ़त

तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीआरएस को 20 सीटों पर बढ़त है. वहीं बीजेपी को 9 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. 

08:53 बजे : राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को फिर बढ़त

राजस्थान से मिल रहे रुझानों ेमें एक बार फिर बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी फिलहाल 59 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 51 सीटों पर बढ़त है. 

08:52 बजे : मध्यप्रदेश में कांग्रेस 49 सीटों पर आगे

मध्यप्रदेश से आ रहे शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 49 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

08:50 बजे : राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी 51-51 सीटों पर आगे

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. यहां दोनोें ही पार्टियां फिलहाल 51-51 सीटों पर आगे चल रही हैं. 

08:48 बजे : छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर

छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के कड़ी टक्कर दिख रही है. राज्य में कांग्रेस अभी तक 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 28 सीटों पर आगे है. 

08:46 बजे : मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देकने को मिल रही है

मध्यप्रदेश से मिल रहे शुरुआती रुझानों में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. कांग्रेस अभी तक 41 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी को 40 पर बढ़त है. 

08:40 बजे : राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी को 31 सीटों पर बढ़त है.  

08:37 बजे : मध्यप्रदेश के छतरपुर में मतगणना के दौरान खोले गए पोस्टल बैलेट

मध्यप्रदेश के छतरपुर में मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट खोले गए. अभी तक आए शुरुआती रुझानों बीजेपी को बढ़त मिलते दिख रही है. 

08:29 : छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से निकली आगे

छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है. बीजेपी अभी तक 16 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है. 

08:25 : मध्यप्रदेश और राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

मध्यप्रदेश और राजस्थान से आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है. अभी तक मध्यप्रदेश में कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 10 सीटों पर आगे है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. 

08:23 : तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर

तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक यहां कांग्रेस चार, बीजेपी और बीआरएस तीन-तीन सीट पर आगे चल रही है. 

08:21 : मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर

मतों की गणना के शुरू होते ही अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है. 

08.15 बजे : छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिख रही है

छत्तीसगढ़ के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी का अभी तक खाता नहीं खुला है. 

08.14 बजे : तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

तेलंगाना के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. तेलंगना में बीजेपी अभी दो सीट पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस एक पर आगे है.

08.12 बजे : मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के कांटे की टक्कर दिख रही है

मध्यप्रदेश के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक आए रुझानों में बीजेपी 3 सीट जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.  

08.10 बजे : राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

राजस्थान के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. राजस्थान में बीजेपी अभी एक सीट पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला है.

08:07 बजे : छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है – रमन सिंह, बीजेपी नेता

छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि राज्य में बीजेपी एक बार फिर सरकार में आ रही है.

08:00 बजे : मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों में मतों की गणना शुरू हो गई है

मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में मतों की गणना शुरू हो गई है. अब कुछ ही घंटों  में ये साफ हो जाएगा कि इन राज्यों में सत्ता में कौन सी पार्टी आ रही है. 

07:56 बजे : दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भारी मात्रा में मंगवाई गई मिठाइयां

चार राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अभी से मिठाई मंगवाना शुरू हो गया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का दावा है कि वो सभी राज्यों में जीत रहे हैं. 

07:47 बजे : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया स्ट्रांग रूम का ताल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सरगुजा में स्ट्रांग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी.

07:35 बजे : मध्यप्रदेश में हम 125 से 150 सीटें जीतने जा रहे हैं – नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी नेता

मध्यप्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि हम इस बार 125 से 150 सीटें जीत रहे हैं. राज्य में बीजेपी ही सरकार बनाने जा रही है. 

07:30 बजे : बीआरएस सरकार के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर है – तेलंगाना चुनाव पर बीजेपी नेता डॉ. प्रकाश रेड्डी 

तेलंगाना चुनाव पर बीजेपी नेता डॉ. प्रकाश रेड्डी ने कहा कि बीआरएस सरकार के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर है. लोगों में बीआरएस विरोधी भावना है. बीजेपी को अच्छी संख्या में सीटें जीतने की उम्मीद है.

07:17 बजे : दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में जुटे कार्यकर्ता

चार राज्यों में मतों की गणना शुरू होने से पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. यहां एक समर्थक भगवान हनुमान के वेश में यहां पहुंचा. उसने कहा कि आज सच्चाई की जीत होगी. जय श्रीराम.

07:09 बजे : कांग्रेस मध्यप्रदेश में 135 से 175 सीटें जीत रही है – कांग्रेस नेता पीसी शर्मा

भोपाल में मतगणना अभी शुरू भी नहीं हुए हैं लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम राज्य में 135 से 175 सीटें जीत रहे हैं. 

07:04 बजे : चार राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार – भाजपा उम्मीदवार

भोपाल में वोटों की गिनती को लेकर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों पर जनता के आशीर्वाद की बारिश होगी और चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?

06:55 बजे : रायपुर के मतगणना केंद्र पर काउंटिंग को लेकर पुरी की गई तैयारियां 

छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक मतगणना केंद्र पर काउंटिंग शुरू करने को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां अब किसी भी वक्त मतों की गिनती शुरू हो सकती है. 

06:37 बजे : भोपाल के एक काउंटिंग सेंटर पर जल्द ही शुरू होगी मतों की गणना

मध्यप्रदेश में भोपाल के एक मतगणना केंद्र के बाहर विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. भोपाल के इस केंद्र पर जल्द ही मतों की गणना शुरू होने वाली है. 

06.33 बजे :  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मतगणना केंद्र पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

अंबिकापुर में कुछ ही देर में मतों की गणना शुरू होने वाली है. इसे देखते हुए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. 

06.28 बजे :राजस्थान की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर पूरा भरोसा जताया है – गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस की गारंटी और काम 5 साल तक कांग्रेस सरकार ने जो किया, जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने। हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *