Election Result LIVE : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारखंड में ‘जनता का फैसला’
इंतजार की घड़ियां खत्म होने ही वाली हैं. आज सुबह 8 बजे से महाराष्ट्र और झारखंड (Election Results 2024) के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे और साफ हो जाएगा कि सत्ता का ताज किसके सिर सज रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) का गठबंधन महायुति राज्य में सत्तासीन है. इनका मुकाबला शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) तथा कांग्रेस के गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) से हुआ. महाराष्ट्र को लेकर जो भी एग्जिट पोल्स सामने आए हैं उसमें महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है, लेकिन कइयों ने महाविकास अघाड़ी और महायुति में कांटे की टक्कर की बात भी कही है. एग्जिट पोल्स कुछ भी कहें लेकिन सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो पुख्ता तौर पर नतीजों के बाद ही साफ होगा. वैसे, इस बार का चुनाव बेहद खास है क्योंकि बीते 30 सालों में इस बार विधानसभा चुनाव का वोटिंग प्रतिशत 65.1 यानी सबसे ज्यादा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं और बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है.
देखें महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स में किसे कितनी सीटें मिल रहीं…
वहीं झारखंड की बात करें तो यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में कांग्रेस के गठबंधन की सरकार सत्तारूढ़ है. BJP विधानसभा चुनाव 2024 में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) तथा जनता दल यूनाइटेड (JDU) व लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ मिलकर लड़ा. मुख्य मुकाबला दोनों के बीच हुआ. झारखंड की कुल 81 सीटों के नतीजों से पहले तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll) आ चुके हैं. झारखंड में सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है. एग्जिट पोल में INDIA के लिए 53 सीटों का अनुमान है. जबकि NDA के लिए 25 सीटों का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा के लिए जितने भी एग्जिट पोल्स सामने आए सभी ने झारखंड के लिए एनडीए को बहुमत दिखाया है. खैर ये तो नतीजों से ही साफ होगा कि वापस हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है या फिर बीजेपी अपने फॉर्मुले को चलाने में हिट साबित हुई है.
15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है. असम की 5 (ढोलाई, सिदली, बोंगाईगांव, बेहाली, सामगुरी), बिहार की 4 (रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज), छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण, गुजरात की वाव, कर्नाटक की शिगगांव, संदूर, चन्नापटना, केरल की 2 विधानसभा पलक्कड़ और चेलक्कारा और एक लोकसभा (वायनाड), मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट, मेघालय की एक गमबेग्रे, पंजाब की 4 (गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, बरनाला, चब्बेवाल) राजस्थान की 7 (चोरासी, दौसा, खिंवसर, देवली-उनियारा, सलूम्बर, रामगढ़, झुंझुनू), सिक्किम की दो (सोरेंग-चाकुंग, नामची-सिंघीथांग, यूपी की 9( मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, सीसामुऊ). उत्तराखंड की एक केदारनाथ और पश्चिम बंगाल की तालडांगरा, हाओरा, सीताई-नैहाटी, मेदिनीपुर, मदारीहाट सीच शामिल हैं.
LIVE UPDATES: