News

Election Result 2023 Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Assembly Election Swing Voter Change Congress Game BJP


Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. तीनों ही राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है, जबकि कांग्रेस को तीनों ही राज्य में बड़ी हार मिली है. अगर इन तीनों राज्यों में पड़े वोटों का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि स्विंग वोटरों ने इस बार कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया. वोट शेयर में कुछ पॉइंट के अंतर की वजह से कांग्रेस को सीटों का भारी नुकसान हुआ.

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीत की दावेदार बताई गई थी. तमाम एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था. इसके अलावा अधिकतर एग्जिट पोल में राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले का अनुमान था, लेकिन नतीजों ने सबको हैरान कर दिया.

मध्य प्रदेश ने किया सबसे ज्यादा हैरान

2018 का रिजल्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. राज्य की 230 सीटों में से 114 पर कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि बीजेपी को 109 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 2018 में कांग्रेस को 40.89 फीसद वोट मिले थे और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जबकि बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट मिले थे.

2023 में क्या है स्थिति

इस बार हुए चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 66 सीट पर सिमट कर रह गई है. हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस का वोट शेयर इस बार भी 40 फीसदी के आसपास रहा, लेकिन सीट में भारी गिरावट आई. 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को लगभग 48.55 प्रतिशत वोट मिले हैं, जो कांग्रेस की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है. कांग्रेस का वोट शेयर इस बार 40.40 ही रहा.

छत्तीसगढ़ में भी उठाना पड़ा भारी नुकसान

2018 का चुनाव परिणाम

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखें तो यहां इस बार सिर्फ 1 पर्सेंट कम वोट मिलने के पर कांग्रेस ने अपनी सत्ता गंवा दी है. 2018 में बीजेपी का वोट शेयर 32.97 प्रतिशत था और उसने 15 सीटें जीती थी. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 43.04 प्रतिशत था. उसे 67 सीटों पर जीत मिली थी.

2023 में क्या हैं हालात

अब अगर नवंबर 2023 में हुए चुनाव पर नजर डालें तो कांग्रेस को इस बार 42.23 प्रतिशत वोट मिले हैं. यह पिछले साल की तुलना में करीब एक पर्सेंट कम है, लेकिन पार्टी को महज 35 सीट ही मिली है. वहीं, बीजेपी का वोट शेयर इस बार 46.27 पर्सेंट रहा है और उसे 54 सीटों पर जीत मिली है.

राजस्थान के नतीजों ने चौंकाया

2018 में ऐसा था रिजल्ट

2018 में भारतीय जनता पार्टी को 38.77% वोट मिले थे और उसे 73 सीटों पर ही जीत मिली थी. दूसरी ओर कांग्रेस का वोट शेयर 39.30% था. कांग्रेस ने तब कुल 100 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

2023 का हाल

अब इस बार हुए चुनाव की बात करें तो बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है और उसका वोट शेयर 41.69 प्रतिशत रहा. इस बार बीजेपी को राजस्थान में करीब 3 प्रतिशत वोट बढ़ने पर 115 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर इस बार 0.23 प्रतिशत गिरावट के साथ 39.53% रहा, लेकिन मामूली गिरावट के उसकी 30 सीटें कम हो गईं. इस बार कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं.

ये भी पढ़ें

MP Election Result: ‘MP की जनता के मन में मोदी’, ABP न्यूज से खास बातचीत में बोले CM शिवराज सिंह चौहान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *