News

Election fact check Did Kanhaiya Kumar faint after slapping old photo being shared


Kanhaiya Kumar Old Photo Fact Check: कांग्रेस नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान 17 मई 2024 को एक शख्स माला पहनाते हुए कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा और उन पर स्याही फेंकी थी. इसे लेकर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि थप्पड़ लगने के बाद कन्हैया कुमार बेहोश हो गए.

फोटो में बेहोश लग रहे हैं कन्हैया कुमार

वायरल फोटो में कन्हैया कुमार आंखें बंद कर बिस्तर पर लेटे हुए हैं. ऐसा लग रहा है जेसे वो बेहोश हों. इस खबर के पड़ताल के दौरान गूगल पर रिवर्स इमेज किया गया, जिसमें एनडीटीवी की एक 7 मई 2016 की एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली. इस खबर में वायरल फोटो को ही दिखाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार भूख हड़ताल के कारण कन्हैया कुमार बीमार पड़ गए थे. इस वजह से उन्हें जेएनयू के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. यहा वायरल पोस्ट यहां, यहां देखें.

फेक निकले दावे 2016 का है फोटो

रिपोर्ट के अनुसार 09 फरवरी 2016 को जेएनयू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाए गए थे. इस घटना के बाद छात्र नेता कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस विवाद के बाद जेएनयू ने एक उच्च स्तरीय समिति नियुक्त की थी.

Election Fact Check: क्या प्रचार के दौरान हुए हमले के बाद बेहोश हो गए थे कन्हैया कुमार, जानें वायरल दावों का सच

भूख हड़ताल के दौरान बिगड़ी तबीयत

समिति ने उस रिपोर्ट को 25 अप्रैल 2016 को जारी किया था, जिसके बाद कन्हैया कुमार पर 10,000 रुपये का जुर्माना देने की सजा सुनाई थी. इसके अलावा उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को एक-एक सेमेस्टर के लिए सस्पेंड करने की सजा सुनाई गई था. कन्हैया कुमार और उनके साथी छात्रों ने इस सजा के खिलाफ भूख हड़ताल किया था. इस हड़ताल की वजह से ही कन्हैया कुमार की तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें जेएनयू के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.

क्या निकला निष्कर्ष?

फैक्ट चेक के बाद यह निष्कर्ष निकला कि सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है वह फेक निकला. यह तस्वीर साल 2016 का है, जब कन्हैया कुमार जेएनयू में भूख हड़ताल के दौरान बीमार पड़ गए थे. इस तस्वीर का मौजूदा लोकसभा चुनाव या फिर हाल ही में उनपर हुए हमले से कोई लेनादेना नहीं है. 

Disclaimer: This story was originally published by factly and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.

ये भी पढ़ें : Election Fact Check: दिल्ली में नहीं बंद हो रही बिजली पर सब्सिडी, गलत दावे के साथ वायरल हो रहा आतिशी का पुराना वीडियो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *