Election Commission Reply To TMC On EPIC Number Complaint Says resolved within 3 months ANN | TMC का आरोप- ‘बंगाल चुनाव में होगी धांधली’, चुनाव आयोग बोला
TMC Complaint Regarding EPIC Number: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और उसके नेता मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात भी कर चुका है.
ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के आरोपों के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने भरोसा दिया है कि देशभर में मतदाता पहचान पत्र को लेकर जो एक समान नंबर की शिकायत आ रही है उनको 3 महीने के भीतर दूर कर दिया जाएगा.
क्या कहा था टीएमसी नेताओं ने?
तृणमूल कांग्रेस नेताओं की तरफ से कहा गया था कि देश के अन्य राज्यों में रह रहे लोगों का EPIC यानी मतदाता पहचान पत्र और पश्चिम बंगाल में रह रहे लोगों का EPIC नंबर एक ही है. टीएमसी ने आरोप लगाया था कि इसके जरिए चुनाव में धांधली करने की कोशिश की जाएगी. जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने टीएमसी के आरोपों को नकारते हुए जवाब देते हुए कहा था की एपिक संख्या में दोहराव का मतलब फर्जी या डुप्लीकेट मतदाता नहीं है.
चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया?
केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि एपिक नंबर को लेकर जो दुष्प्रचार किया जा रहा है वह ठीक नहीं है, क्योंकि एक जैसे एपिक नंबर का मतलब यह नहीं की वह फ़र्ज़ी मतदाता है.
चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा है कि भले ही अलग-अलग राज्यों में रह रहे मतदाताओं का एपिक नंबर समान हो लेकिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केंद्र जैसी जानकारियां अलग-अलग है, ऐसे में इस मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि एपिक नंबर चाहे कुछ भी क्यों ना हो लेकिन मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सिर्फ अपने राज्य और अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में ही मतदान केंद्र पर मतदान कर सकता है क्योंकि उसका नाम उस क्षेत्र की मतदाता सूची में ही जुड़ा हुआ है.
जल्द ठ%