Election Commission of India released data Lok Sabha Elections 2024 Creates World Record ann
Election Commission: इस साल देश में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने एक बेहद ही विस्तृत आंकड़ा पेश किया है. इन आंकड़ों के जरिये बताया गया है कि कैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 2 महीने के दौरान चुनाव संपन्न करवाया गया. इन आंकड़ों में देश में कुल मतदाता से लेकर मतदान प्रतिशत और कुल मतदान केंद्रों से लेकर नामांकन तक पूरी जानकारी शेयर की है.
केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में कुल 97 करोड़, 97 लाख 51 हजार 847 पंजीकृत मतदाता थे. 2019 में 91 करोड़, 19 लाख 50 हजार 734 मतदाता थे. यानी कि 2019 की तुलना में 2024 में 7.43 प्रतिशत मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. साल 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला जबकि 2019 में 61.4 करोड़ वोट डाले गए थे.
2024 के लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड
- ईवीएम+पोस्टल वोट: 64,64,20,869
- ईवीएम वोट: 64,21,39,275
- पुरुष: 32,93,61,948
- महिला: 31,27,64,269
- थर्ड जेंडर: 13,058
- पोस्टल बैलेट: 42,81,594
चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान असम के धुबरी में 92.3 प्रतिशत हुआ. सबसे कम मतदान श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में 38.7 फीसदी हुआ, जबकि 2019 में इस सीट पर 14.4% मतदान हुआ था. 2024 में नोटा को 63 लाख 71 हजारा 839 (0.99%) वोट मिले, जबकि 2019 में 1.06 प्रतिशत वोट नोटा को पड़े थे. इस बार ट्रांसजेंडर मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 27.09 फीसदी रहा.
मतदान केंद्र को लेकर आंकड़े
2024 के लोकसभा चुनाव में 10 लाख 52 हजार 664 मतदान केंद्र बनाए गए, जबकि 2019 में 10 लाख 37 हजार 848 मतदान केंद्र थे. 2019 में 540 मतदान केंद्रों की तुलना में केवल 40 मतदान केंद्रों (कुल मतदान केंद्रों का 0.0038%) में पुनर्मतदान हुआ. मतदाताओं/मतदान केंद्रों की औसत संख्या: 931 रही. सबसे अधिक मतदान केंद्रों वाला राज्य उत्तर प्रदेश (1,62,069 मतदान केंद्र) रहा और सबसे कम मतदान केंद्रों वाला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप (55 मतदान केंद्र) रहा. 2019 की तुलना में 2024 में मतदान केंद्रों की संख्या में सबसे अधिक बढ़ोतरी वाला राज्य बिहार (4739 मतदान केंद्र) रहा, उसके बाद पश्चिम बंगाल (1731 मतदान केंद्र) में मतदान केंद्र बने.
नामांकन को लेकर जानकारी
- 2024 में 12 हजार 459 नामांकन दाखिल किए गए, जबकि 2019 में 11 हजारा 692 नामांकन ही दाखिल हुए थे. सबसे ज्यादा नामांकन वाले संसदीय क्षेत्र मलकाजगिर (तेलंगाना) रहा, जहां 114 नामांकन हुए और सबसे कम नामांकन वाली संसदीय सीट रही डीब्रूगढ़ (असम) जहां पर सिर्फ 3 नामांकन हुए.
- देश भर में दाखिल कुल 12,459 नामांकनों में से नामांकन खारिज होने और नाम वापस लेने के बाद कुल 8,360 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के योग्य पाए गए. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 8054 थी.
पंजीकृत मतदाता
- 2024 में 97 करोड़ 97 लाख 51 हजार 847 में से 47 करोड़ 63 लाख 11 हजार 240 महिला मतदाता थीं, जबकि 2019 में यह संख्या 43 करोड़ 85 लाख 37 हजार 911 थी.
- 2024 में कुल मतदाताओं में से 48.62 फीसदी महिला मतदाता थीं, जबकि 2019 में यह संख्या 48.09 प्रतिशत थी.
- 2024 में महिला मतदाताओं की सबसे अधिक प्रतिशत हिस्सेदारी वाला राज्य पुडुचेरी (53.03%) रहा और उसके बाद केरल (51.56%) में महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- 2024 चुनावों में प्रति 1000 पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 946 हो गई, जबकि 2019 में यह संख्या 926 थी.
मतदान प्रतिशत की रिकॉर्ड
- 2024 में 65.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया (सूरत को छोड़कर) जबकि पुरुष मतदाताओं ने 65.55 प्रतिशत मतदान किया.
- 2019 की तरह 2024 में भी महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक मतदान किया. देश के आम चुनावों के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा रही.
- साल 2024 में 800 महिलाएं चुनावी मैदान में उतरी, जबकि साल 2019 में 726 महिला चुनावी मैदान में थीं.
- सबसे अधिक महिला उम्मीदवारों वाला राज्य महाराष्ट्र बना, जहां 111 महिलाएं चुनावी मैदान में उतरी, उसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है, जहां 80 महिला चुनावी मैदान में उतरी थीं. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 77 महिलाओं ने चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया.
- देश की 543 लोकसभा में से 152 लोकसभा ऐसी भी रही, जहां एक भी महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं थी.
राजनीतिक पार्टियों का प्रदर्शन
- 2024 के लोकसभा चुनाव में 6 राष्ट्रीय दलों ने भाग लिया. इन 6 दलों का कुल वोट शेयर कुल वैध वोटों का 63.35 फीसदी था.
- 2019 में 6923 की तुलना में 7190 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई.
- एक लोकसभा सीट सूरत (गुजरात) पर उम्मीदवार निर्विरोध जीते.
- कुल 3921 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और उनमें से केवल 7 ही चुने गए. इसमें से 3905 निर्दलीय उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
ये भी पढ़ें : Tsunami 2004: सांपों से भरे जंगल में दिया ‘सुनामी’ को जन्म, जल प्रलय में बची महिला ने जो बताया, वो कलेजा चीर देगा