Election commission meeting today regarding Delhi Assembly elections 2025
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी दलों के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग भी एक्टिव हो गया है. चुनाव आयोग बुधवार -18 दिसंबर- को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक करेगा. बैठक में ईसी शांतिपूण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जरूरी संसाधनों को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा निर्वाचन आयोग यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत करेगा. इसके अलावा, चुनाव आयोग कार्यक्रम तय करने से पहले आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगा.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और उससे पहले चुनाव होने हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव पारंपरिक रूप से एक ही चरण में होते रहे हैं. इस बार भी एक ही चरण में होने की संभावना है.
ईसी की आज की बैठक अपने आप में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बैठक के जरिए चुनाव आयोग यह पता लगाने की कोशिश करता है कि चुनाव संपन्न करवाने को लेकर जो तैयारी की जानी थी वह कहां तक पहुंची है और कितना और वक्त लग सकता है?
इस तरह की बैठकों तैयारियों का आकलन करने के बाद चुनाव आयोग कार्यक्रमों को तारीखों का ऐलान कब करना है उसे पर मंथन शुरू करता है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर फरवरी में चुनाव होना है. सियासी दलों में नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच ईसी के अधिकारियों की बैठक भी चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी. ईसी के अधिकारी बैठक में चुनावी कार्यक्रम को लेकर अहम फैसले ले सकते हैं. उसी के आधार पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय किए जाएंगे.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के रैन बसेरों का औचक किया निरीक्षण, कहा- ‘खामियां मिलीं तो होगी कार्रवाई’