Election Commission gave Big relief to Shiv Sena UBT Uddhav Thackeray before Maharashtra Elections Take donation
Maharashtra Politics: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को गुरुवार (18 जुलाई) को बड़ी राहत दी है. चुनाव आयोग ने शिवसेना (यूबीटी) को सार्वजनिक योगदान (Public Contributions) स्वीकार करने की अनुमति दे दी है.
इलेक्शन कमीशन (ECI) के निर्देशानुसार अब उद्धव ठाकरे की पार्टी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 बी और धारा 29 सी के तहत सरकारी कंपनी के अलावा किसी भी व्यक्ति या कंपनी की ओर से चंदे के तौर पर कोई भी राशि ले सकते हैं. इस फैसले को शिवसेना (यूबीटी) के लिए महाराष्ट्र चुनाव से पहले बड़ी राहत माना जा रहा है.