Election Commission BJP encashes 6986 crore Congress DMK BJD Electoral bonds supreme court
Election Commission On Electoral Bond: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के ठीक अगले दिन चुनाव आयोग ने रविवार (17 मार्च) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्राप्त ताजा जानकारी के डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. यह डेटा आयोग ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा था. कोर्ट ने बाद में आयोग से इस डेटा को सार्वजनिक करने के लिए कहा था. बीजेपी ने कुल 6,986.5 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड कैश कराए और पार्टी को 2019-20 में सबसे ज्यादा 2,555 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला है.
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक माना जा रहा है कि यह ब्यौरा 12 अप्रैल, 2019 से पहले की अवधि से संबंधित हैं. आयोग ने एक बयान में कहा कि राजनीतिक दलों ने सुप्रीम कोर्ट के 12 अप्रैल, 2019 के अंतरिम आदेश के अनुसार सीलबंद लिफाफे में चुनावी बॉन्ड से संबंधित डेटा दाखिल किया था.
द्रमुक को 509 करोड़ रुपए का मिला चंदा
वहीं, अब रद्द हो चुके चुनावी बॉन्ड के शीर्ष खरीदार ‘फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज’ ने इसके माध्यम से तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक को 509 करोड़ रुपयों का दान दिया.
बीजेपी को 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना के लागू होने के बाद से इनके (बॉन्ड के) माध्यम से सबसे अधिक 6,986.5 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, इसके बाद पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (1,397 करोड़ रुपये), कांग्रेस (1,334 करोड़ रुपये) और बीआरएस (1,322 करोड़ रुपये) का स्थान रहा.
आंकड़ों के मुताबिक, ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजद को 944.5 करोड़ रुपये मिले. इसके बाद द्रमुक ने 656.5 करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने लगभग 442.8 करोड़ रुपये के बॉण्ड भुनाए.
जद (एस) को 89.75 करोड़ रुपये के बॉण्ड मिले, जिसमें चुनावी बॉन्ड की दूसरी सबसे बड़ी खरीदार मेघा इंजीनियरिंग से 50 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.
‘फ्यूचर गेमिंग चुनावी बॉन्ड का सबसे बड़ा खरीदार’
‘लॉटरी किंग’ सेंटियागो मार्टिन का फ्यूचर गेमिंग 1,368 करोड़ रुपयों के साथ चुनावी बॉन्ड का सबसे बड़ा खरीदार था, जिसमें से लगभग 37 प्रतिशत द्रमुक को गया. द्रमुक के अन्य प्रमुख दानदाताओं में मेघा इंजीनियरिंग 105 करोड़ रुपये, इंडिया सीमेंट्स 14 करोड़ रुपये और सन टीवी 100 करोड़ रुपये शामिल हैं.
तृणमूल कांग्रेस को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 1,397 करोड़ रुपये मिले और वह भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी प्राप्तकर्ता है.
इन दलों ने भी भुनाए इतने करोड़ के चुनावी बॉन्ड
तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 181.35 करोड़ रुपये, शिवसेना ने 60.4 करोड़ रुपये, राजद ने 56 करोड़ रुपये, समाजवादी पार्टी ने चुनावी बॉन्ड के जरिए 14.05 करोड़ रुपये प्राप्त किए. आंकड़ों में कहा गया कि अकाली दल ने 7.26 करोड़ रुपये, अन्नाद्रमुक ने 6.05 करोड़ रुपये, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 50 लाख रुपये के बॉन्ड भुनाए.
माकपा ने घोषणा की थी कि वह चुनावी बॉन्ड के माध्यम से धन प्राप्त नहीं करेगी, जबकि एआईएमआईएम और बसपा ने कोई रकम प्राप्त नहीं करने की जानकारी दी है.
सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा करवाया था डेटा
आयोग ने कहा, ‘राजनीतिक दलों से प्राप्त डेटा सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जमा किया गया था. 15 मार्च, 2024 के शीर्ष अदालत के आदेश पर अमल करते हुए न्यायालय की रजिस्ट्री ने सीलबंद लिफाफे में एक पेन ड्राइव में डिजिटल रिकॉर्ड के साथ भौतिक प्रतियां वापस कर दीं. आयोग ने आज चुनावी बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से डिजिटल रूप में प्राप्त डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
यह भी पढ़ें: DMK को लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन ने दिया 509 करोड़ का चंदा, इलेक्टोरल बॉन्ड पर EC ने नया डेटा किया जारी