Election Commission Bans Advertisements Of Karnataka Congress Government In Telangana – आचार संहिता का उल्लंघन : EC ने कर्नाटक सरकार के तेलंगाना में प्रकाशित विज्ञापनों पर लगाई रोक
हैदराबाद:
दक्षिणी राज्य तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के दैनिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. चुनाव आयोग का ये फैसला बीजेपी की शिकायत के बाद आया है. अपनी शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों को प्रभावित करने के लिए सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कर रही है.
यह भी पढ़ें
चुनाव आयोग ने कर्नाटक सरकार के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर कल शाम पांच बजे तक जवाब मांगा है. आयोग ने ये भी पूछा कि सूचना विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए?
कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है और अपने शासन वाले एकमात्र दक्षिणी राज्य में भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया है.
तेलंगाना में गुरुवार को चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती रविवार, 3 दिसंबर को चार अन्य राज्यों के वोटों के साथ की जाएगी.