Sports

Elderly Man Beat Young Boy In Push-Up Challenge In A Metro Amazing Video Goes Viral On Social Media


मेट्रो में पुशअप करते हुए हीरोपंती दिखा रहा था लड़का, पीछे खड़े अंकल ने निकाल दी पूरी हेकड़ी

मेट्रो में लड़के के साथ-साथ बुजुर्ग शख्स ने लगाए पुशअप.

सोशल मीडिया पर आए दिन मेट्रो से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर कभी कुछ लोग ठुमके लगाते, तो कभी अजीबोगरीब हरकते करते नजर आते हैं. इस दौरान मेट्रो के अंदर लड़ते-झगड़ते लोगों के वीडियो भी धड़ल्ले से वायरल होते हैं, जिस पर यूजर्स खूब मौज भी लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक लड़का मेट्रो कोच के अंदर ही पुशअप (Uncle pushup in metro video) लगाता नजर आ रहा है, लेकिन तभी पीछे खड़े ‘अकंल’ जी जो करते हैं, उसे देखकरल आप भी ‘अकंल’ की तारीफ करते नहीं थकेंगे.

यहां देखें वीडियो

मेट्रो में पुशअप लगाते अंकल का वीडियो (Video of uncle doing pushups in metro)

यरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है या फिर किसी और शहर इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. वीडियो में सबसे पहले एक लड़का मेट्रो के अंदर ही पुशअप लगाने लगता है. इस बीच वह पीछे खड़े एक शख्स को ऐसा करने के लिए कहता है, जिस पर पहले तो वह मना कर देते हैं, लेकिन लड़के के फिर से बोलने पर ‘अंकल जी’ (Uncle pushup in metro video) लड़के से भी तेज और ज्यादा पुशअप लगाने लगते हैं, जिसे देखकर वो लड़का भी हैरान रह जाता है. वायरल वीडियो में आप दो लोगों को एक के बाद पुशअप चैलेंज करते देख सकते हैं.

मेट्रो में पुशअप चैलेंज वायरल  (Pushup challenge in metro)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को  @bboybharatragathi नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘टैलेंटेड लोग हर जगह हैं.’ 4 सिंतबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अंकल सही तरीके से पुशअप कर रहे हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे अंकल इस पल के लिए हमेशा से इंतजार कर रहे थे.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *