Eknath Shinde Sworn in as Maharashtra Deputy CM Surprising Moment During Oath Ceremony
Eknath Shinde Sworn in DCM: महाराष्ट्र के शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार (5 दिसंबर 2024) शाम को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही 12 दिन का इंतजार खत्म हो गया. शिंदे शपथ लेने के बाद थोड़ी देर के लिए स्क्रिप्ट से हटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए एक भाषण दिया.
शिंदे ने शपथ ग्रहण के बाद एक संक्षिप्त भाषण में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और दिवंगत नेता आनंद दिघे का भी जिक्र किया. जब शिंदे ने शपथ लेना शुरू किया, तो राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उनसे पहले एक शब्द “मैं” बोलने ही वाले थे, लेकिन शिंदे ने भाषण शुरू कर दिया. यह देख राज्यपाल और प्रधानमंत्री भी चौंक गए. शिंदे ने लगभग 40 सेकंड तक भाषण दिया और बाद में वे शपथ ग्रहण की प्रक्रिया में लौटे.
शिंदे की उपस्थिति पर संदेह और कैबिनेट गठन की प्रक्रिया
शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटों पहले यह साफ नहीं था कि शिंदे इस समारोह में शामिल होंगे या नहीं. सूत्रों के अनुसार, शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की दौड़ हारने के बाद सरकार में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार किया था. माना जा रहा था कि वे कैबिनेट में महत्वपूर्ण पदों के लिए अपने दावे को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे.
शिंदे सेना के लिए महत्वपूर्ण कैबिनेट पदों की उम्मीद
फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी ने लगभग 20 कैबिनेट पद अपने पास रखे और शिंदे सेना को 12 पद देने का वादा किया. इन पदों में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय शामिल हो सकते हैं, जिनमें गृह मंत्रालय भी हो सकता है, जो फिलहाल फडणवीस के पास है. इसके अतिरिक्त जलसंसाधन और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय भी शिंदे सेना को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
डब्बे वाले से लेकर मुस्लिम महिलाओं तक… देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में शामिल हुए ये खास मेहमान