Eknath Shinde Maharashtra CM Shiv Sena On INDIA Alliances Mega Rally in Shivaji Park
Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली को लेकर हमला बोला है. शिवाजी पार्क में INDIA गठबंधन की मेगा रैली को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ”आज का दिन शिव सेना के लोगों के लिए काला दिन है, क्योंकि शिवाजी पार्क से बाला साहेब ठाकरे ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया था. उसी पार्क में ये रैली हो रही है और जिन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ बोला, उन पर आरोप लगाए, वो इसमें शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और आने वाले चुनाव में लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.
#WATCH | Mumbai: On INDIA alliance’s mega rally in Shivaji Park. Maharashtra CM Eknath Shinde says, ” Today is a black day for Shiv Sena people because, from Shivaji Park, Balasaheb Thackeray guided the whole country. In the same park, this rally is happening and those who spoke… pic.twitter.com/EkXC96uF7C
— ANI (@ANI) March 17, 2024