Eknath Shinde Maharashtra CM Says on State and Central Govt Attack on Uddhav Thackeray UBT Shiv Sena | सीएम एकनाथ शिंदे बोले
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में भी प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्र और अपने राज्य की सरकार की तारीफ की है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के अच्छे कामों की वजह से ही जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) पर जमकर निशाना साधा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह लोगों की सरकार है इसलिए उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कल हम हिंगोली में थे और लोग बड़ी संख्या में आ रहे थे, हमें लोगों तक पहुंचने और उन्हें राज्य और केंद्र सरकार के काम के बारे में बताने की जरूरत है.”
सीएम एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे को नसीहत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा करते हुए ये भी कहा कि बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा के कारण लाखों लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को कठघरे में खड़ा किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नसीहत देते हुए कहा कि शिव सेना (यूबीटी) को आत्मचिंतन करने की जरूरत है.
Maharashtra CM Eknath Shinde says, “It’s a people’s government that’s why he is getting a good response. Yesterday we were in Hingoli, and people were coming in numbers, we need to reach out to the people and tell them about the work of the state and also the Central government…… https://t.co/xqARoEiZWx pic.twitter.com/Ptb504KH3k
— ANI (@ANI) April 6, 2024
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव घोलप ने शिवसेना (यूबीटी) का साथ छोड़ते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया. उधर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मध्य महाराष्ट्र के हिंगोली में मौजूदा सांसद हेमंत पाटिल को हटाकर उनकी जगह बाबूराव कदम-कोहलीकर को चुनाव मैदान में उतारा है. शिवसेना ने अपनी पहली सूची में हेमंत पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा की थी, लेकिन अपने सहयोगी बीजेपी की स्थानीय इकाई के विरोध के बाद उनका नाम वापस लेने की घोषणा की है.
कोहलीकर शिवसेना की हिंगोली जिला इकाई के अध्यक्ष हैं. शिवसेना ने अब तक महाराष्ट्र की 9 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शिंदे ने दावा किया कि कोहलीकर और राजश्री पाटिल अच्छे अंतर से चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस का नाना पटोले पर बड़ा आरोप, ‘सांसद संजय धोत्रे की मौत की कामना की’