News

Eknath Shinde Government Will Not Last Long Shiv Sena Leader Sanjay Raut Replied To Devendra Fadnavis


Devendra Fadnavis On Sharad Pawar: देवेंद्र फडणवीस के शरद पवार को लेकर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी तेज हो गई हैं. अब शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने फडणवीस पर निशाना साधा है और कहा है कि 2019 में उनका प्रयोग पूरी तरह से फेल साबित हुआ, जब उन्होंने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार बनाने की कोशिश की थी. राउत ने कहा कि लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को गंभीरता से नहीं लिया और उनके गठबंधन की ये सरकार महज तीन दिन ही चल पाई. इस दौरान संजय राउत ने ये भी दावा किया कि शिंदे-बीजेपी की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है. 

फडणवीस ने लगाया था आरोप
दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणीस ने एक इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र में हुए शपथ कांड का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने अजित पवार के साथ राजभवन में सुबह करीब 6 बजे शपथ ली थी. इंटरव्यू में फडणवीस ने दावा किया कि एनसीपी चीफ शरद पवार इस गठबंधन के लिए तैयार हुए थे, जिसके बाद सरकार बनाने की तैयारी हुई, लेकिन वक्त आने पर पवार पीछे हट गए और उन्होंने डबल गेम खेला. 

संजय राउत का जवाब
फडणवीस के आरोपों का जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा कि अगर शरद पवार जी ने कुछ किया भी है तो ठीक है. इसमें कुछ नया नहीं है. बात ये है कि आपने प्रयोग किया और वो फेल साबित रहा. सच ये है कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने, इस गठबंधन का पवार साहब ने पूरा समर्थन किया. इसी दौरान संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे वाली मौजूदा सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनकी सरकार गिर जाएगी. 

क्या था महाराष्ट्र का शपथ कांड?
बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना ने बीजेपी के साथ जाने से इनकार कर दिया, इसके बाद नए गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू हुई. जब कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने की बातचीत चल ही रही थी, तभी अचानक एक तस्वीर सामने आई… जिसमें देवेंद्र फडणवीस सीएम पद और एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते दिख रहे थे. इस तस्वीर ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया. हालांकि शरद पवार के एक इशारे पर पूरा खेल पलट गया और ये गठबंधन करीब 80 घंटे बाद ही धड़ाम हो गया. अब देवेंद्र फडणवीस ने इसी का जिक्र अपने इंटरव्यू में किया है. 

ये भी पढ़ें – Amarnath Yatra: खत्म हुआ भोले के भक्तों का इंतजार, अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *