Fashion

Eknath Shinde close aide Sanjay Shirsat on Shiv sena and Shiv sena UBT coming together Maharashtra | एकनाथ शिंदे के करीबी संजय शिरसाट का बड़ा बयान, बोले


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने शनिवार (1 फरवरी) को शिवसेना के विभाजन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे शिवसेना के टूटने का दुख आज भी है. मैं चाहूंगा कि दोनों शिवसेना एक साथ आ जाएं.

एकनाथ शिंदे की शिवसेना से सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा है कि अगर दोनों शिवसेना एक साथ आ जाती हैं तो यह बहुत खुशी की बात होगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कल जो मैंने कहा है मैं उससे पीछे नहीं हटने वाला क्योंकि वह सच है. शिवसेना के दो टुकड़े मंजूर नहीं है. विभाजन क्यों हुआ इसका कारण सब को पता है. 

‘साथ आएंगे तो होगी खुशी’
क्या दोनों भविष्य में एक साथ आएंगे क्या? इस सवाल के जवाब में संजय शिरसाट ने कहा, “अगर साथ आते हैं तो खुशी की बात है. लेकिन मैं इसके लिए अलग से प्रयास करूंगा ऐसा नहीं है. उनको एक साथ आना है या नहीं, शिंदे साहब क्या निर्णय लेंगे और उद्धव साहब क्या निर्णय लेंगे मैं कोई विद्वान नहीं हूं जो कहूंगा.”

संजय राउत ने किया था दावा
संजय शिरसाट ने ये बयान ऐसे समय में दिया है, जब हाल ही में उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया था कि बीजेपी के कुछ नेता शिवसेना यूबीटी से गठबंधन चाहते हैं. संजय राउत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल और सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर के बीच यहां बातचीत के बाद ये दावा किया था.

2019 के बाद अलग हुए दोनों के रास्ते 
बता दें कि बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना साल 2019 तक साथ रहीं. वहीं 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियां अलग हो गईं. इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बैनर तले सीएम बनने के लिए कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *