News

Eknath Shinde and Ajit Pawar demands created hurdles in formation of Mahayuti govt in Maharashtra


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सीएम चेहरे को लेकर उठापटक जारी है. बुधवार (04 दिसंबर, 2024) को मुंबई में महायुति के विधायक दलों की बैठक होनी है, जिसमें सीएम चेहरा फाइनल कर दिया जाएगा. उससे पहले एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्रालय की मांग को लेकर पेंच फंसा रखा है, अब अजित पवार भी अब अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में डटे हुए हैं. शिवसेना और एनसीपी ने अपनी मांगों से महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण से पहले बड़ा अड़ंगा लगा दिया है.

महायुति सरकार के गठन से पहले एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं. शिंदे की शिवसेना का कहना है कि जब देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री थे तो गृह विभाग उनके पास था. इसलिए एकनाथ शिंदे अगर डिप्टी सीएम बनते हैं तो गृह मंत्रालय उनके पास होना चाहिए. हालांकि बीजेपी गृह विभाग छोड़ने को तैयार नहीं है. उधर एनसीपी प्रमुख अजित पवार कल से दिल्ली में हैं. माना जा रहा है कि अमित शाह के साथ बैठक में अजित पवार NCP के लिए 11 मंत्री पद मांग सकते हैं.

NCP की 7 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री पद की मांग

सूत्रों के मुताबिक एनसीपी प्रमुख अजित पवार दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर एक कैबिनेट और 1 राज्यपाल पद की भी मांग करेंगे. पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता के लिए राज्यपाल पद और प्रफुल्ल पटेल के लिए केंद्र में कैबिनेट पद की मांग की जा सकती है. अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल पहले भी बड़ी मांग करते हुए शिंदे गुट की शिवसेना को संदेश देने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा था कि गठबंधन में बीजेपी के बाद हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा है तो हमें भी उनकी जितनी जगह मिले.

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को होगा शपथग्रहण

महाराष्ट्र में महायुति 288 में से 230 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीट हासिल किया है. महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (05 दिसंबर 2024) को मुंबई के आजाद मैदान में होने जा रहा है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. हालांकि महायुति की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें: ECI को लेकर दिए बयान पर भाई जगताप को नहीं अफसोस, अब किरीट सोमैया को लेकर कह दी यह बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *