News

Eknath Shinde Ajit pawar need to say something Said Asaduddin Owaisi over Maharashtra CM 


Owaisi on Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बिना किसी गठबंधन के अकेले ही चुनावी मैदान में उतरी थी. हालांकि, पार्टी का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा, लेकिन इसको लेकर अब ओवैसी का बयान भी सामने आया है. ओवैसी का कहना है कि उनकी पार्टी ने जितनी भी सीटों पर चुनाव लड़ा वहां पर उनका वोट शेयर बढ़ा है. हालांकि, इन सीटों पर जीत नहीं पाए. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के सवाल पर ओवैसी ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बोलना चाहिए, लेकिन यह उनकी सरकार है वह अपना समझें. 

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी से जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “उनकी सरकार है तो जाहिर है कि वह अपने ही आदमी को सीएम बनाएंगे. अच्छा है कि आरएसएस ने बोल दिया कि उन्हीं का आदमी चाहिए, लेकिन अब एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बोलना चाहिए.”

हारी हुई सीटों पर लोगों से बात करेंगे ओवैसी

वहीं अपनी हारी हुई सीटों को लेकर ओवैसी ने कहा, “हमने औरंगाबाद, धूलिया और भिवंडी की सीट पर बहुत अच्छे खासे वोट हासिल किए हैं. एक सीट पर तो हम दूसरे नंबर पर रहे. जाहिर सी बात है कि हमको अपनी कमजोरी को दूर करना है और हम लोगों के बीच जाकर बैठ कर बात करेंगे और अपनी कमजोरी को दूर करेंगे.” 

‘कोलैप्स हो गई महा विकास अघाड़ी’

ओवैसी ने कहा कि चुनाव में अचानक महा विकास अघाड़ी बैठ गई. यह कैसे हुआ यह समझ नहीं आ रहा है. वह लोग पूरी तरह से कोलैप्स कर गए. इसका क्या कारण है यह तो वह लोग तय करेंगे. हम अपना रीजन तलाश करेंगे और वह अपना. जीती हुई सीटों पर ओवैसी ने कहा कि वह मराठा भाइयों का शुक्रिया अदा करेंगे, मनोज जरांगे, दलित और हिन्दू भाइयों का. लेकिन जो हमारा कमिटमेंट है हम उसके लिए आवाज उठाते रहेंगे. 

महबूबा मुफ्ती के बयान पर क्या बोले ओवैसी?

वही महबूबा मुफ्ती के उस बयान पर कि बांग्लादेश और भारत में कोई फर्क नहीं है. वहां जो अल्पसंख्यकों के साथ हो रहा है वही भारत में हो रहा है. महबूबा मुफ्ती के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने तो पहले भाजपा के साथ सरकार बनाई थी इस पर तो भाजपा को बोलना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Cyclone Fengal: इस राज्य में भी दिखेगा चक्रवात फेंगल का असर! IMD ने चार जिलों में जारी किया रेड अलर्ट, 2 दिसंबर को होगी भीषण बारिश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *