Fashion

Eid Ul Fitr 2025 Rajasthan Hindus showered flowers on Muslims in Jaipur Eidgah


Eid-Ul-Fitr 2025: राजस्थान में आज सोमवार (31 मार्च) को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मस्जिदों और ईदगाहों में लोग नमाज अदा करते देखे गए. सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर दी बधाई दी. इस बीच राजधानी जयपुर ने ईद की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां हिंदूओं ने  ईदगाह आए मुसलमानों पर फूल बरसाए.

दरअसल, हिंदू मुस्लिम एकता समिति के बैनर तले हिंदुओं ने सोमवार को जयपुर में ईद-उल-फितर मनाने के लिए ईदगाह आए मुसलमानों पर फूल बरसाए. दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर हजारों लोग त्योहार मनाने के लिए एकत्र हुए थे इस हिंदूओं ने मुसलमानों पर फूल बरसा कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ईद-उल-फितर के मौके पर देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी इसे लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जयपुर में स्थित दिल्ली रोड पर स्थित ईदगाह में हजारों मुस्लिम सुबह-सुबह नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित हुए. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं.

बता दें ईद इस्लामी त्योहार है जो रमजान के अंत का प्रतीक है, जो उपवास, प्रार्थना और दान के लिए समर्पित महीना है. इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाने वाला यह त्योहार नए चांद के दिखने पर आधारित है. ईद के दिन लोग महीने भर रोजे रखने के बाद पूरे दिन खाने-पीने की शुरुआत करते हैं, मस्जिदों में खास नमाज अदा की जाती है. बड़े छोटे बच्चों को ईदी देते हैं और लोग एक दूसरे के घर मिलने के लिए जाते हैं. 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *