Fashion

Education Minister Madan Dilawa started primary classes in 134 Swami Vivekananda Government Model Schools ann


Swami Vivekananda Government Model Schools: राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने आज 134 स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय में प्राइमरी कक्षाओं की शुरुआत की है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि वे अपने माता पिता के सपनों को साकार करने के लिए पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करें. 

शिक्षा मंत्री सोमवार को शिक्षा संकुल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 134  स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में प्राइमरी कक्षाओं के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे.

ये हैं कुछ आंकड़े
इस अवसर पर उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों, अभिभावकों और विद्यालयों के अध्यापकों एवं प्राचार्यो को बधाई देते हुए उनसे संवाद भी किया है.  उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित 134  स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अध्ययन सहित अन्य गतिविधियों में नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में मॉडल विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से 56 विद्यार्थियों का चयन आईआईटी में हुआ है.

कुछ ऐसा है परिणाम
52 छात्रों का चयन एनआईटी में हुआ है और 119 छात्रों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है.10 छात्रों का क्लेट में चयन हुआ है. इसी प्रकार 6 छात्र एनडीए परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर भारतीय सेना, नौसेना एवं वायु सेना में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं. लगभग 400 छात्रों द्वारा राष्ट्रीय स्काउट जम्बूरी में भाग लिया. लगभग 600 छात्रों ने एनएमएमएस परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्राप्त की है.

लगभग 20 छात्रों का चयन राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हुआ है. जिनमें से 1 छात्र ने टेबल टेनिस में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है. 3 विद्यार्थियों ने गत सत्र में एनसीसी के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया है.  2 छात्रों ने राष्ट्रीय मैथ ओलम्पियाड में सफलता हासिल की है. एक छात्रा ने राष्ट्रीय योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें: Jodhpur News: जोधपुर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन, छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *