Fashion

Education Department Secretary KK Pathak Prepares For Action Regarding Bihar Teacher Protest Ann


पटना: बिहार विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान बीते 11 मई से बिहार के नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी का दर्जा की मांग को लेकर पटना में आंदोलन (Bihar Teacher Protest) कर रहे हैं. हजारों की संख्या में नियोजित शिक्षक पटना में डेरा डाल प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, अब आंदोलन करने वाले शिक्षकों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है और उन पर कानूनी कार्रवाई का शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है. शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आंदोलन में भाग लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वीडियो और फोटोग्राफ से चिन्हित करने का निर्देश दिया है.

शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

दरभंगा और सहरसा के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 12 जुलाई को ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लेटर के जरिए निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के लेटर में लिखा हुआ है कि ‘अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के द्वारा दिनांक 11.07. 2023 को पटना में दिए धरना-प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का फोटोग्राफ और वीडियो उपलब्ध कराया गया है, जो आप सभी ( प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ) को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजा गया है.’

प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों की होगी पहचान

आगे लेटर में लिखा है कि ‘अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के द्वारा इसकी समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की जा रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दए गए निर्देश के आलोक में निर्देशित किया जाता है कि उपलब्ध कराए गए फोटोग्राफ और वीडियो में तथा अन्य श्रोतों से जिले के शिक्षक जो धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए हैं, वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर बुधवार अपराह्न 3.00 बजे तक कारवाई के प्रस्ताव के साथ प्रतिवेदन अचूक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में सारी जबावदेही आपकी होगी’.

ये भी पढ़ें: Bihar: …तो इसलिए CM नीतीश करवा रहे हैं फोन टैपिंग? जीतन राम मांझी बोले- ‘हमने तो मां कसम खाई थी, लेकिन…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *